नर्मदा : सी-प्लेन गोवा से गुजरात के अहमदाबाद पहुंचा. बता दें कि राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात पहुंचेंगे और अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट से सी प्लेन की पहली उड़ान का उद्घाटन करेंगे. वहां से केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचेंगे. इन सभी कार्यक्रमों के लिए प्रणाली तैयारी की जा रही है. जिसके तहत गोवा से केवडिया के लिए सी-प्लेन ने उड़ान भरी. इसके बाद सी प्लेन ट्रायल रन के लिए नर्मदा में आएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 तारीख को इस सी प्लेन का उद्घाटन करेंगे.
केंद्रीय जहाजरानी मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि अगर सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ तो सेवा की शुरुआत 31 अक्टूबर को की जा सकती है.
स्पाइसजेट कंपनी ने ट्विन ओटर 300 सीप्लेन को किराये पर लिया है जिसमें एक बार में 12 यात्री उड़ान भर सकेंगे.
एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, 'नौसेना की जैटी में सीप्लेन में आगे की यात्रा के लिए ईंधन भरा गया.'
पढ़ें - गुजरात : 'विराट' के संग्रहालय बनने की उम्मीदें क्षीण पड़ने लगीं
इस दौरान स्पाइसजेट, भारतीय नौसेना, कोचीन अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन लिमिटेड और जिला प्रशासन के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
दक्षिणी नौसैनिक कमान के कमांडिंग-इन-चीफ फ्लैग अधिकारी वाइस एडमिरल ए के चावला ने सीप्लेन के चालक दल के सदस्यों का अभिनंदन किया.