ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश : प्रियंका को लेकर जाने वाली स्कूटी के मालिक का चालान कटा - ट्रेफिक पुलिस ने 6,300 रुपये का चालन काटा

प्रियंका गांधी जिस स्कूटी से पूर्व आईपीएस दारापुरी के घर उनके परिजनों से मिलने पहुंचीं, उस स्कूटी के मालिक का ट्रैफिक पुलिस ने 6,300 रुपये का चालन काट दिया है.

स्कूटी से जाती प्रियंका गांधी
स्कूटी से जाती प्रियंका गांधी
author img

By

Published : Dec 29, 2019, 10:45 PM IST

लखनऊ : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को जिस स्कूटी की बिना हेलमेट पहने सवारी की थी, अब यातायात पुलिस ने उसके मालिक का 6,300 रुपये का चालन काट

दिया है.

दरअसल, प्रियंका शनिवार को जेल में बंद पूर्व आईपीएस अधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता एस. आर. दारापुरी के घर उनके परिजनों से मिलने जा रही थीं. तभी पुलिस ने उन्हें रोक लिया तो वह एक कांग्रेस कार्यकर्ता की स्कूटी पर बैठकर कुछ दूर तक गईं.

लखनऊ में स्कूटी से जातीं प्रियंका गांधी.

जानकारी के मुताबिक यूपी 32 एचबी 8270 पंजीकरण संख्या वाली स्कूटी के मालिक को चालान भेजा गया है. यात्रा के दौरान वाहन चालक और प्रियंका दोनों ने ही हेलमेट नहीं पहना था.

पढ़ें- प्रियंका ने पुलिस पर लगाया गला दबाकर गिराने का आरोप

गौरतलब है कि जिस स्कूटी से प्रियंका दारापुरी के घर पहुंचीं, वह स्कूटी कांग्रेस नेता धीरज गुर्जर की है.

लखनऊ : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को जिस स्कूटी की बिना हेलमेट पहने सवारी की थी, अब यातायात पुलिस ने उसके मालिक का 6,300 रुपये का चालन काट

दिया है.

दरअसल, प्रियंका शनिवार को जेल में बंद पूर्व आईपीएस अधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता एस. आर. दारापुरी के घर उनके परिजनों से मिलने जा रही थीं. तभी पुलिस ने उन्हें रोक लिया तो वह एक कांग्रेस कार्यकर्ता की स्कूटी पर बैठकर कुछ दूर तक गईं.

लखनऊ में स्कूटी से जातीं प्रियंका गांधी.

जानकारी के मुताबिक यूपी 32 एचबी 8270 पंजीकरण संख्या वाली स्कूटी के मालिक को चालान भेजा गया है. यात्रा के दौरान वाहन चालक और प्रियंका दोनों ने ही हेलमेट नहीं पहना था.

पढ़ें- प्रियंका ने पुलिस पर लगाया गला दबाकर गिराने का आरोप

गौरतलब है कि जिस स्कूटी से प्रियंका दारापुरी के घर पहुंचीं, वह स्कूटी कांग्रेस नेता धीरज गुर्जर की है.

ZCZC
PRI ESPL NAT NRG
.LUCKNOW DES41
UP-PRIYANKA-SCOOTY-CHALLAN
Scooty owner challaned Rs 6,300 after Priyanka rides it without helmet in Lucknow: Traffic police
         Lucknow, Dec 29 (PTI) The UP traffic police has slapped a fine of Rs 6,300 on the owner of the two-wheeler on which Congress leader Priyanka Gandhi Vadra travelled to reach retired IPS officer SR Darapuri's residence in Lucknow as she and the driver rode the vehicle without helmet, a senior official said Sunday.
         They rode the scooty for almost 30 minutes to reach their destination, Congress sources said.
         "Based on photographs we got from social media two persons could be seen riding a two-wheeler without helmet. It was verified and revealed the two-wheeler was driven by Dheeraj Gurjar. Based on the details of the vehicle obtained from M-Parivahan (a mobile app containing details of vehicles), a challan was issued," Superintendent of Police (Traffic) Poornendu Singh told PTI.
         According to the e-challan, the owner of the two-wheeler is Rajdeep Singh, who has to pay the fine, police said.
         Congress leader Dheeraj Gurjar drove the two-wheeler and Priyanka Gandhi covered almost two kilometres in 30 minutes from Polytechnic Crossing to Munshipulia Crossing Saturday evening, the party sources said.
         A high-voltage drama had unfolded in Lucknow after Priyanka Gandhi alleged she was stopped and manhandled by police personnel when she resisted their attempt to stop her from visiting the residence of Darapuri, arrested in connection with anti-citizenship law protests in the state. PTI NAV
ABH
ABH
12292027
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.