नई दिल्ली : प्रशांत भूषण पर सुप्रीम कोर्ट की अवमानना का आरोप लगा है. सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने कुछ ऐसे ट्वीट किए हैं जिनसे सुप्रीम कोर्ट खफा हो गया है. अदालत ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया है. इस माामले में बुधवार को सुनवाई होगी.
प्रशांत भूषण ने शीर्ष अदालत को लेकर कुछ ऐसे ट्वीट किए हैं, जो न्यायालय की अवमानना के दायरे में आते हैं. इस संबंध में देश की शीर्ष अदालत ने स्वत: संज्ञान लिया है.
बुधवार को जस्टिस, अरुण मिश्रा, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस कृष्ण मुरारी की पीठ में इस मामले की सुनवाई की जाएगी.
बता दें कि भूषण शीर्ष अदालत के कुछ फैसलों के बारे में अपने विचारों को लेकर ट्विटर पर काफी मुखर रहे हैं.
इससे पहले भी एक अन्य मामले की सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने इसके लिए उनकी खिंचाई भी की थी. सुप्रीम कोर्ट ने भूषण से पूछा था कि अगर उन्हें संस्थान में विश्वास नहीं है तो वह अदालत का दरवाजा क्यों खटखटाते हैं?