ETV Bharat / bharat

PMC बैंक घोटाला : सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार, कहा- हाई कोर्ट में करें अपील - sc refuses to hear PMC account holders plea

PMC बैंक खाताधारकों की अपील पर विचार करने से उच्चतम न्यायालय ने मना कर दिया. उच्चतम न्यायालय ने याचिकाकर्ताओं से कहा कि वे राहत के लिए संबंधित उच्च न्यायालय का रुख करें. पढ़ें पूरी खबर...

फाइल फोटो
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 12:11 PM IST

Updated : Oct 18, 2019, 1:37 PM IST

नई दिल्लीः उच्चतम न्यायालय ने पीएमसी बैंक से नगदी निकालने पर लगी रोक हटाने की मांग कर रहे इसके खाताधारकों की अपील पर विचार करने से मना कर दिया. उच्चतम न्यायालय ने कहा कि पीएमसी बैंक के खाताधारक राहत के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटा सकते हैं.

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अगुवाई वाली पीठ ने कहा, 'हम अनुच्छेद 32 (रिट अधिकार क्षेत्र) के तहत इस याचिका की सुनवाई नहीं करना चाहते। याचिकाकर्ता उचित राहत के लिए संबंधित उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटा सकते हैं.'

सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि सरकार इस स्थिति की गंभीरता से परिचित है और प्रवर्तन निदेशालय दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई कर रहा है.

SC से असंतुष्ट हैं PMC बैंक मामले के याचिकाकर्ता

याचिकाकर्ता बेजोन कुमार मिश्रा की ओर से पेश हुए वकील शशांक सुधी ने कहा कि उन्होंने पंजाब एवं महाराष्ट्र सहकारी बैंक के 500 खाताधारकों की ओर से याचिका दायर की है. इसमें नगदी निकालने पर आरबीआई की ओर से लगाई रोक को हटाने का अनुरोध किया गया है.

याचिकाकर्ता बेजोन कुमार मिश्रा ने इटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि वह उच्चतम न्यायालय के आदेश से संतुष्ट नहीं हैं. बेजोन कुमार मिश्रा ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि उच्चतम न्यायालय PMC खाताधरकों की समस्या का निदान करेगा. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वह उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे.

सितंबर 2019 के महीने में आरबीआई ने पंजाब एंड महाराष्ट्र को- ऑपरेटिव बैंक को बड़ा झटका देते हुए छह महीने का प्रतिबंध लगा दिया था. इसके बाद पीएमसी बैंक के नियमित कारोबार पर रोक लग गई.

इस फैसले से बैंक खाताधारकों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. त्यौहारों के सीजन में इस तरह के फैसले से ग्राहकों में रोष का माहौल है. बैंक में करीब 45 हजार करोड़ के घोटाले का अनुमान लगाया जा रहा है.

नई दिल्लीः उच्चतम न्यायालय ने पीएमसी बैंक से नगदी निकालने पर लगी रोक हटाने की मांग कर रहे इसके खाताधारकों की अपील पर विचार करने से मना कर दिया. उच्चतम न्यायालय ने कहा कि पीएमसी बैंक के खाताधारक राहत के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटा सकते हैं.

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अगुवाई वाली पीठ ने कहा, 'हम अनुच्छेद 32 (रिट अधिकार क्षेत्र) के तहत इस याचिका की सुनवाई नहीं करना चाहते। याचिकाकर्ता उचित राहत के लिए संबंधित उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटा सकते हैं.'

सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि सरकार इस स्थिति की गंभीरता से परिचित है और प्रवर्तन निदेशालय दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई कर रहा है.

SC से असंतुष्ट हैं PMC बैंक मामले के याचिकाकर्ता

याचिकाकर्ता बेजोन कुमार मिश्रा की ओर से पेश हुए वकील शशांक सुधी ने कहा कि उन्होंने पंजाब एवं महाराष्ट्र सहकारी बैंक के 500 खाताधारकों की ओर से याचिका दायर की है. इसमें नगदी निकालने पर आरबीआई की ओर से लगाई रोक को हटाने का अनुरोध किया गया है.

याचिकाकर्ता बेजोन कुमार मिश्रा ने इटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि वह उच्चतम न्यायालय के आदेश से संतुष्ट नहीं हैं. बेजोन कुमार मिश्रा ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि उच्चतम न्यायालय PMC खाताधरकों की समस्या का निदान करेगा. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वह उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे.

सितंबर 2019 के महीने में आरबीआई ने पंजाब एंड महाराष्ट्र को- ऑपरेटिव बैंक को बड़ा झटका देते हुए छह महीने का प्रतिबंध लगा दिया था. इसके बाद पीएमसी बैंक के नियमित कारोबार पर रोक लग गई.

इस फैसले से बैंक खाताधारकों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. त्यौहारों के सीजन में इस तरह के फैसले से ग्राहकों में रोष का माहौल है. बैंक में करीब 45 हजार करोड़ के घोटाले का अनुमान लगाया जा रहा है.

ZCZC
PRI GEN LGL NAT
.NEWDELHI LGD8
SC-PMC
SC refuses to entertain plea by PMC account holders for lifting restrictions on cash withdrawals
         New Delhi, Oct 18 (PTI) The Supreme court on Friday refused to entertain a plea filed on behalf of scam-hit PMC Bank account holders seeking lifting of restrictions imposed by the Reserve Bank of India on cash withdrawals.
          A bench headed by Chief Justice of India Ranjan Gogoi said, "We are not inclined to entertain this petition under article 32 (writ jurisdiction). Petitioner can approach the high court concerned for appropriate relief".
          Solicitor General Tushar Mehta said the government is aware of the seriousness of the situation and the Enforcement Directorate is taking appropriate action against the culprit.
          Advocate Shashank Sudhi, appearing for petitioner Bejon Kumar Mishra, said he has filed the petition on behalf of 500 Punjab & Maharashtra Co-operative Bank account holders seeking lifting of restrictions imposed by the RBI on cash withdrawals. PTI MNL SJK LLP LLP
DV
DV
10181134
NNNN
Last Updated : Oct 18, 2019, 1:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.