नई दिल्ली : तेलंगाना फायर वर्क्स डीलर्स एसोसिएशन की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राज्य में दीपावली के दौरान दो घंटे के लिए ग्रीन पटाखे जलाने की अनुमति दे दी.
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए तेलंगाना उच्च न्यायालय के आदेश को संशोधित किया और तेलंगाना फायर वर्क्स डीलर्स एसोसिएशन (TFWDA) को आंशिक राहत देते हुए दीपावली के दौरान दो घंटे के लिए ग्रीन पटाखे की बिक्री और उसे जलाने की अनुमति दी.
बता दें कि तेलंगाना फायर वर्क्स डीलर्स एसोसिएशन (TFWDA) द्वारा तेलंगाना उच्च न्यायालय के 12 नवंबर के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी, जिस पर आज कोर्ट ने सुनवाई की.
पढ़ें- अयोध्या दीपोत्सव 2020ः दुल्हन की तरह सजी रामनगरी
उल्लेखनीय है कि 12 नवंबर को तेलंगाना उच्च न्यायलय ने राज्य को दीपावली के दौरान लोगों और संगठनों द्वारा आतिशबाजी की बिक्री और उपयोग पर तुरंत प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था.