नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) सीजीएल 2017 परीक्षा पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने रिजल्ट पर लगी रोक हटा ली है. शीर्ष अदालत ने कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) को 2017 के एसएससी परीक्षा परिणाम घोषित करने का आदेश दिया है.
सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश से एसएससी 2017 की परीक्षा में शामिल हुए हजारों छात्रों को फायदा होगा.
सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि परीक्षा के रिजल्ट में पास हुए लोगों को नौकरी दी जा सकती है.इसके साथ ही कोर्ट ने भविष्य में ऐसी प्रतियोगिता परीक्षाओं को सुरक्षित बनाने के उपाय सुझाने के लिए पूर्व न्यायाधीश जीएस सिंघवी के नेतृत्व में हाई पावर कमेटी का गठन करने का निर्देश दिए गए हैं.
आदेश में कोर्ट ने कहा कि एससी जज जीएस सिंघवी के नेतृत्व वाली 7 सदस्यीय समिति में नंदन नीलेकणि भी होंगे. बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की अगस्त, 2017 में ऑनलाइन हुई स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक हो गए थे.
इस मामले में सीबीआई ने एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी. परीक्षा परिणाम पर रोक लगाए जाने के बाद छात्रों ने प्रदर्शन भी किया था.
पढ़ें:कांग्रेस बोली- मोदी का मतलब है- 'मास्टर ऑफ डिश इनफॉर्मेशन'
बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) एक सरकारी निकाय है जो विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में अलग-अलग स्तरों पर कर्मचारियों की भर्ती के लिये परीक्षाओं का आयोजन करता है.