नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में पिछले कई दिनों से लगातार सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है. गुरुवार को इस विरोध प्रदर्शन में सम्मिलित होने स्वामी अग्निवेश पहुंचे और इस दौरान उन्होंने मंच से भाषण भी दिया.
'सबसे बड़ा धर्म इंसानियत'
स्वामी अग्निवेश ने कहा, 'मुझे इन कपड़ों में देखकर कई लोग कहते होंगे कि मैं मुसलमानों का खिलाफ रहूंगा, लेकिन मैं यहां बता दूं मेरे अच्छे से अच्छे दोस्त मुसलमान हैं, जिनके साथ मिलकर मैं काम करता हूं.'
ये भी पढ़ें- पीएफआई पर हिंसा भड़काने का आरोप गलत : तस्लीम रहमानी
इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'सबसे बड़ा धर्म इंसानियत होती है. जो लकीरें खींची जा रही हैं उन सभी लकीरों को मिटाकर हम एक होंगे क्योंकि सबसे बड़ा धर्म इंसानियत का होता है.'