ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी व सऊदी शाह ने की आतंकवाद की निंदा, द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती पर जतायी सहमति - आतंकवाद की निंदा

बहुचर्चित वार्षिक वित्तीय सम्मेलन के तीसरे संस्करण में हिस्सा लेने के लिए सऊदी अरब में मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी के शाह से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए मिलकर काम करने पर अपने विचार साझा किये.

मीडिया को संबोधित करते टी एस त्रिमूर्ति
author img

By

Published : Oct 29, 2019, 11:50 PM IST

रियाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुल अजीज अल-सऊद ने आतंकवाद के सभी स्वरूपों और प्रकटीकरण की निंदा करते हुए द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई है.

सऊदी अरब के बहुचर्चित वार्षिक वित्तीय सम्मेलन के तीसरे संस्करण में हिस्सा लेने के लिए यहां मौजूद मोदी ने शाह से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए मिलकर काम करने पर अपने विचार साझा किये.

दोनों नेताओं की बैठक और प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में शाह सलमान द्वारा आयोजित रात्रि भोज के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए विदेश मंत्रालय के आर्थिक संबंध सचिव टी.एस. त्रिमूर्ति ने कहा कि दोनों नेताओं ने आतंकवाद के सभी स्वरूपों और प्रकटीकरण की निंदा करते हुए द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर सहमति जतायी.

मीडिया को संबोधित करते टी.एस. त्रिमूर्ति.

त्रिमूर्ति ने कहा कि बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने कृषि, तेल एवं गैस, समुद्री सुरक्षा नवीन प्रौद्योगिकी, नवीकरणीय ऊर्जा, व्यापार और निवेश पर सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा की.

प्रधानमंत्री मोदी के शाम को सऊदी युवराज (क्राउन प्रिंस) मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात के बाद दोनों देशों के बीच रक्षा उद्योगों में सहयोग, सुरक्षा सहयोग, हवाई सेवा समझौते, नवीकरणीय ऊर्जा, चिकित्सा उत्पादों के नियमन और नशीले पदार्थों की तस्करी की रोकथाम जैसे क्षेत्रों में विभिन्न समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है.

त्रिमूर्ति ने कहा कि राजनीतिक, सुरक्षा, व्यापार और निवेश में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी युवराज मोहम्मद बिन सलमान के साथ रणनीतिक साझेदारी परिषद समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सऊदी तेल कम्पनी अरामको के प्रतिष्ठानों पर हमलों के बावजूद भारत को कच्चे तेल का नियमित निर्यात सुनिश्चित करने के लिये सऊदी शाह को धन्यवाद दिया.

पढ़ें - रियाद में FII फोरम पर पीएम मोदी का संबोधन

अधिकारी ने कहा कि शाह सलमान ने मोदी को मई में उनकी पार्टी को मिली चुनावी जीत के लिए बधाई भी दी.

भारत तेल का तीसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है, जो अपनी जरूरत का 83 प्रतिशत तेल आयात करता है. वहीं सऊदी अरब, इराक के बाद दूसरा सबसे बड़ा तेल निर्यातक है. उसने वित्त वर्ष 2018-19 में भारत को 40.33 लाख टन कच्चा तेल बेचा है.

रियाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुल अजीज अल-सऊद ने आतंकवाद के सभी स्वरूपों और प्रकटीकरण की निंदा करते हुए द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई है.

सऊदी अरब के बहुचर्चित वार्षिक वित्तीय सम्मेलन के तीसरे संस्करण में हिस्सा लेने के लिए यहां मौजूद मोदी ने शाह से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए मिलकर काम करने पर अपने विचार साझा किये.

दोनों नेताओं की बैठक और प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में शाह सलमान द्वारा आयोजित रात्रि भोज के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए विदेश मंत्रालय के आर्थिक संबंध सचिव टी.एस. त्रिमूर्ति ने कहा कि दोनों नेताओं ने आतंकवाद के सभी स्वरूपों और प्रकटीकरण की निंदा करते हुए द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर सहमति जतायी.

मीडिया को संबोधित करते टी.एस. त्रिमूर्ति.

त्रिमूर्ति ने कहा कि बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने कृषि, तेल एवं गैस, समुद्री सुरक्षा नवीन प्रौद्योगिकी, नवीकरणीय ऊर्जा, व्यापार और निवेश पर सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा की.

प्रधानमंत्री मोदी के शाम को सऊदी युवराज (क्राउन प्रिंस) मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात के बाद दोनों देशों के बीच रक्षा उद्योगों में सहयोग, सुरक्षा सहयोग, हवाई सेवा समझौते, नवीकरणीय ऊर्जा, चिकित्सा उत्पादों के नियमन और नशीले पदार्थों की तस्करी की रोकथाम जैसे क्षेत्रों में विभिन्न समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है.

त्रिमूर्ति ने कहा कि राजनीतिक, सुरक्षा, व्यापार और निवेश में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी युवराज मोहम्मद बिन सलमान के साथ रणनीतिक साझेदारी परिषद समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सऊदी तेल कम्पनी अरामको के प्रतिष्ठानों पर हमलों के बावजूद भारत को कच्चे तेल का नियमित निर्यात सुनिश्चित करने के लिये सऊदी शाह को धन्यवाद दिया.

पढ़ें - रियाद में FII फोरम पर पीएम मोदी का संबोधन

अधिकारी ने कहा कि शाह सलमान ने मोदी को मई में उनकी पार्टी को मिली चुनावी जीत के लिए बधाई भी दी.

भारत तेल का तीसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है, जो अपनी जरूरत का 83 प्रतिशत तेल आयात करता है. वहीं सऊदी अरब, इराक के बाद दूसरा सबसे बड़ा तेल निर्यातक है. उसने वित्त वर्ष 2018-19 में भारत को 40.33 लाख टन कच्चा तेल बेचा है.

ZCZC
PRI ECO GEN INT
.RIYADH FGN53
SAUDI-PM-LD KING
Saudi King, PM Modi condemn terrorism; agree to boost bilateral security cooperation
By Zishan Haider
(Eds: Updating with more inputs)
         Riyadh, Oct 29 (PTI) Prime Minister Narendra Modi and Saudi King Salman bin Abdulaziz Al-Saud on Tuesday condemned terrorism in all its forms and manifestations, and agreed to step up bilateral security cooperation.
          Modi, who is here to attend the third edition of the Kingdom's high-profile annual financial conference, called on the King and the two leaders exchanged views on working together closely to strengthen the bilateral ties.
          Briefing the media following the meeting and luncheon hosted by King Salman for Prime Minister Modi, Economic Relations Secretary in the Ministry of External Affairs T S Tirumurti said that the two leaders condemned terrorism in all its forms and manifestations, and agreed to step up bilateral security cooperation.
          They also discussed cooperation in agriculture, oil and gas, maritime security, innovative technology, renewable energy, trade and investment between the two countries during their talks.
         The two countries are expected to sign several agreements in areas like defence industries collaboration, security cooperation, air services agreement, renewable energy, medicine products regulation, prevention of trafficking of narcotics among others in the evening after Prime Minister Modi meets Crown Prince Mohammad bin Salman, he said.
         Tirumurti said that the Prime Minister will also sign the Strategic Partnership Council Agreement with Crown Prince Mohammad to further cement the bilateral ties in political, defence, security, trade and investment.
         He said that Prime Minister Modi thanked the Saudi King for ensuring the regular export of crude oil to India despite the attacks on the facilities of Saudi oil giant Aramco.
         King Salman also congratulated Modi on his party's election victory in May, the official said.
         Tirumurti said that there has been a considerable progress in bilateral cooperation since the state visit of Crown Prince to India in February.
         India, the world's third-largest oil consumer, imports 83 per cent of its oil needs. Saudi Arabia is its second-biggest supplier after Iraq. It sold 40.33 million tonnes of crude oil to India in 2018-19 fiscal, when the country had imported 207.3 million tonnes of oil.
         India, the 6th largest economy in the world and the 3rd largest energy consumer after the US and China, buys some 200,000 tonnes of LPG every month from Saudi Arabia.
         Saudi Arabia is still recovering from the September 14 drone attacks on two facilities of Aramco. Despite the attacks, the state energy company Aramco vowed not to reduce shipments to customers as it draws down strategic reserves. PTI MRJ AKJ
CPS
10292017
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.