श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के जिला सांबा के महोरगढ़ क्षेत्र में सैटेलाइट फोन (Satellite Phone) सक्रिय पाया गया है.
सूत्रों ने आगे बताया कि सुरक्षा बलों ने गांव महोरगढ़ प्यारी उत्तरबेनी में तलाशी अभियान चलाया और यह जिला सांबा से सटे बॉर्डर के इलाके में है.
बता दें पिछले महीने भी आतंकवादियों ने सांबा से ही घुसपैठ की थी और उन्हें जम्मू के बन टोल प्लाजा में मार गिराया था. सुरक्षा एजेंसियां अब सतर्क हो गई हैं.
जम्मू-कश्मीर पुलिस, स्पेशल टास्क फोर्स के साथ सेना ने काफी मात्रा में पूरे इलाके में तलाशी अभियान चला दिया है और सेटेलाइट फोन को ढूंढने की कोशिश की जा रही है.