ETV Bharat / bharat

राज्य के विकास के लिए जम्मू-कश्मीर से निकाली गई संकल्प यात्रा - निकाली गई संकल्प यात्रा

भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई द्वारा मंगलवार को संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया. इस अवसर भाजपा इकाई के वरिष्ठ नेता अश्विनी कुमार ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित करना है.

अश्विनी कुमार
अश्विनी कुमार
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 5:14 PM IST

श्रीनगर : भाजपा जम्मू-कश्मीर इकाई द्वारा मंगलवार को संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया. यह यात्रा जम्मू-कश्मीर होते हुए नवंबर के अंत में गुजरात पहुंचेगी और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पहुंच कर खत्म होगी. इस यात्रा में सभी धर्मों के लोग शामिल होंगे.

कश्मीरी पंडित और भाजपा जम्मू-कश्मीर इकाई के वरिष्ठ नेता अश्विनी कुमार ने श्रीनगर में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि संकल्प यात्रा का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित करना और यहां के युवाओं को रोजगार प्रदान करना है.

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर उसे केंद्र शासित राज्यों में बदलने के बाद केंद्र सरकार का ध्यान यहां का विकास करने पर होना चाहिए.

अश्विनी कुमार

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अश्विनी कुमार ने कहा कि पिछले तीन दशकों से जो कश्मीरी पंडित देश के विभिन्न राज्यों में रह रहे हैं उनके पुनर्वास का समय आ गया है और अब सरकार को उन्हें वापस लाने के लिए ठोस और प्रभावी कदम उठाने चाहिए.

अश्विनी कुमार ने केंद्र सरकार से कश्मीर में आतंकवाद के उन्मूलन के लिए एक प्रभावी रणनीति अपनाने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि संकल्प यात्रा में शामिल सिविल सोसाइटी के सदस्य कश्मीर से जम्मू तक विभिन्न समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वह अपने प्रस्तावों को केंद्र सरकार के सामने रखेंगे.

पढ़ें - हम देश के नहीं, बीजेपी के दुश्मन : फारूक अब्दुल्ला

भाजपा नेता ने जोर देकर कहा कि जम्मू-कश्मीर में मंदिरों की देखभाल के लिए एक अलग बोर्ड बनाया जाना चाहिए, क्योंकि धर्म ट्रस्ट का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है.

श्रीनगर : भाजपा जम्मू-कश्मीर इकाई द्वारा मंगलवार को संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया. यह यात्रा जम्मू-कश्मीर होते हुए नवंबर के अंत में गुजरात पहुंचेगी और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पहुंच कर खत्म होगी. इस यात्रा में सभी धर्मों के लोग शामिल होंगे.

कश्मीरी पंडित और भाजपा जम्मू-कश्मीर इकाई के वरिष्ठ नेता अश्विनी कुमार ने श्रीनगर में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि संकल्प यात्रा का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित करना और यहां के युवाओं को रोजगार प्रदान करना है.

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर उसे केंद्र शासित राज्यों में बदलने के बाद केंद्र सरकार का ध्यान यहां का विकास करने पर होना चाहिए.

अश्विनी कुमार

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अश्विनी कुमार ने कहा कि पिछले तीन दशकों से जो कश्मीरी पंडित देश के विभिन्न राज्यों में रह रहे हैं उनके पुनर्वास का समय आ गया है और अब सरकार को उन्हें वापस लाने के लिए ठोस और प्रभावी कदम उठाने चाहिए.

अश्विनी कुमार ने केंद्र सरकार से कश्मीर में आतंकवाद के उन्मूलन के लिए एक प्रभावी रणनीति अपनाने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि संकल्प यात्रा में शामिल सिविल सोसाइटी के सदस्य कश्मीर से जम्मू तक विभिन्न समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वह अपने प्रस्तावों को केंद्र सरकार के सामने रखेंगे.

पढ़ें - हम देश के नहीं, बीजेपी के दुश्मन : फारूक अब्दुल्ला

भाजपा नेता ने जोर देकर कहा कि जम्मू-कश्मीर में मंदिरों की देखभाल के लिए एक अलग बोर्ड बनाया जाना चाहिए, क्योंकि धर्म ट्रस्ट का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.