नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी और शिव सेना में गठबंधन को लेकर मैराथन बैठकें हो रही हैं. इस सिलसिले में गुरूवार को एक बार फिर शिवसेना और भाजपा के बीच बैठक हुई.
ईटीवी बारत से बात करते हुए शिवसेना नेता संजय रावत ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि महाराष्ट्र एक बड़ा राज्य है इसलिए सीट बांटना इतना आसान नहीं है. सीट बंटवारे को लेकर चर्चा तो होती ही है.
दोनों पार्टियों के गठबंधन को लेकर राउत ने कहा कि निसंदेह हम साथ में रहेंगे और गठबंधन जरूर होगा
पढ़ें-'हां-हां और ना-ना' के बाद बोले पवार, नहीं जाऊंगा ED दफ्तर
वहीं, नेशनल कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता शरद पवार पर पूछे गए सवाल पर रावत ने कहा कि अब तक ED ने शरद पवार बुलाया नहीं था, वह खुद ही वहां चाय पानी करने जा रहे थे.
उन्होंने शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं का बड़े नेता चुनाव के दौरान फायदा उठाने की कोशिश करते हैं