ETV Bharat / bharat

मातोश्री में बैठक के बाद शिवसेना विधायक होटल में शिफ्ट, ठाकरे बोले - जो तय हुआ, वही लेंगे - shivsena cm maharashtra

महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कवायदें तेज हो रही हैं. भाजपा नेता राज्यपाल से मुलाकात करने वाले हैं वहीं, शिवसेना अपनी मांगों को लेकर अड़ी हुई है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि जो तय हुआ था, वो हमें मिलना चाहिए. बैठक के बाद विधायकों को होटल में शिफ्ट कर दिया गया है.

उद्धव ठाकरे
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 10:21 AM IST

Updated : Nov 7, 2019, 5:03 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर शिवसेना और भाजपा के बीच गतिरोध जारी है. शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने पार्टी विधायकों के साथ मातोश्री में बैठक की. बैठक के बाद ठाकरे ने कहा जो तय हुआ था उससे ज्यादा की मांग नहीं की गई है. लेकिन जो तय हुआ था वो मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि शिवसेना के लिए सभी विकल्प खुले हुए हैं. बैठक के बाद विधायकों को रंग शारदा होटल में शिफ्ट कर दिया गया है.

बैठक के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने मीडिया से बातचीत की. संजय राउत ने कहा कि हमें अपना मुख्यमंत्री बनाने के लिए बहुमत हासिल है और यह हमें दिखाने की जरूरत नहीं है.

शिवसेना सेना ने विधानसभा में बहुमत साबित करने का दावा किया. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हमारे पास विकल्प हैं. उन्होंने कहा कि हम विकल्पों के बिना नहीं बोलते हैं.

मीडिया से बातचीत करते संजय राउत

पार्टी विधायक शंभुराजे देसाई ने बैठक समाप्त होने के बाद संवाददाताओं को बताया,'शिवसेना विधायकों ने एक प्रस्ताव पारित कर सरकार गठन के संबंध में अंतिम निर्णय लेने के लिए उद्धव ठाकरे को अधिकृत किया.'

देसाई ने इस बात से इनकार किया कि शिवसेना विधायकों के पाला बदलने के डर की वजह से उन्हें दक्षिण मुंबई के एक होटल में ठहराया जाएगा.

बैठक से पहले सांसद संजय राउत ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा. उन्होंने कहा कि जिसके पास बहुमत है वो एक मजबूत सरकार बनाए.

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश तो हमेशा होती रहती है, खासकर जिनके पास सत्ता होती है, पैसा होता है और एजेंसियां होती है वो ऐसी स्थिति का फायदा उठाने के लिए , चाहे महाराष्ट्र हो, हरियाणा हो, कर्नाटक हो, ये हमारे राजनीति का दुर्भाग्य है, ये कोशिश चलती हैं.

मीडिया से बातचीत करते संजय राउत

यह पूछे जाने पर कि राज्य में सरकार गठन को लेकर बने गतिरोध के बीच क्या उनके विचार पार्टी के विचारों का प्रतिनिधित्व करते हैं, उन्होंने कहा, 'मैंने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के विचारों को सामने रखा.'

etvbharat
संजय राउत का ट्वीट.

महाराष्ट्र : BJP नेता आज राज्यपाल से मिलेंगे, शिवसेना ने कहा- हमें कोई प्रस्ताव नहीं मिला

राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बीच अब तक कोई बातचीत नहीं हुई है.

मातोश्री पहुंचते विधायक

राउत ने ठाकरे की शिवसेना विधायकों के साथ बैठक से पहले कहा कि उनकी पार्टी और विपक्षी कांग्रेस एवं राकांपा के विधायक 'पाला नहीं बदलेंगे.'

उन्होंने कहा कि शिवसेना का मुद्दे और मुक्के दोनों का स्वभाव है. बयानबाजी करना शिवसेना का स्वभाव नहीं है. विधायकों को होटल में लाने के सवाल उन्होंने कहा कि शिवसेना विधायक पार्टी के वफादार हैं, जो यह खबरें फैला रहे हैं उन्हें अपने विधायकों की चिंता करनी चाहिए.

मुंबई : महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर शिवसेना और भाजपा के बीच गतिरोध जारी है. शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने पार्टी विधायकों के साथ मातोश्री में बैठक की. बैठक के बाद ठाकरे ने कहा जो तय हुआ था उससे ज्यादा की मांग नहीं की गई है. लेकिन जो तय हुआ था वो मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि शिवसेना के लिए सभी विकल्प खुले हुए हैं. बैठक के बाद विधायकों को रंग शारदा होटल में शिफ्ट कर दिया गया है.

बैठक के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने मीडिया से बातचीत की. संजय राउत ने कहा कि हमें अपना मुख्यमंत्री बनाने के लिए बहुमत हासिल है और यह हमें दिखाने की जरूरत नहीं है.

शिवसेना सेना ने विधानसभा में बहुमत साबित करने का दावा किया. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हमारे पास विकल्प हैं. उन्होंने कहा कि हम विकल्पों के बिना नहीं बोलते हैं.

मीडिया से बातचीत करते संजय राउत

पार्टी विधायक शंभुराजे देसाई ने बैठक समाप्त होने के बाद संवाददाताओं को बताया,'शिवसेना विधायकों ने एक प्रस्ताव पारित कर सरकार गठन के संबंध में अंतिम निर्णय लेने के लिए उद्धव ठाकरे को अधिकृत किया.'

देसाई ने इस बात से इनकार किया कि शिवसेना विधायकों के पाला बदलने के डर की वजह से उन्हें दक्षिण मुंबई के एक होटल में ठहराया जाएगा.

बैठक से पहले सांसद संजय राउत ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा. उन्होंने कहा कि जिसके पास बहुमत है वो एक मजबूत सरकार बनाए.

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश तो हमेशा होती रहती है, खासकर जिनके पास सत्ता होती है, पैसा होता है और एजेंसियां होती है वो ऐसी स्थिति का फायदा उठाने के लिए , चाहे महाराष्ट्र हो, हरियाणा हो, कर्नाटक हो, ये हमारे राजनीति का दुर्भाग्य है, ये कोशिश चलती हैं.

मीडिया से बातचीत करते संजय राउत

यह पूछे जाने पर कि राज्य में सरकार गठन को लेकर बने गतिरोध के बीच क्या उनके विचार पार्टी के विचारों का प्रतिनिधित्व करते हैं, उन्होंने कहा, 'मैंने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के विचारों को सामने रखा.'

etvbharat
संजय राउत का ट्वीट.

महाराष्ट्र : BJP नेता आज राज्यपाल से मिलेंगे, शिवसेना ने कहा- हमें कोई प्रस्ताव नहीं मिला

राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बीच अब तक कोई बातचीत नहीं हुई है.

मातोश्री पहुंचते विधायक

राउत ने ठाकरे की शिवसेना विधायकों के साथ बैठक से पहले कहा कि उनकी पार्टी और विपक्षी कांग्रेस एवं राकांपा के विधायक 'पाला नहीं बदलेंगे.'

उन्होंने कहा कि शिवसेना का मुद्दे और मुक्के दोनों का स्वभाव है. बयानबाजी करना शिवसेना का स्वभाव नहीं है. विधायकों को होटल में लाने के सवाल उन्होंने कहा कि शिवसेना विधायक पार्टी के वफादार हैं, जो यह खबरें फैला रहे हैं उन्हें अपने विधायकों की चिंता करनी चाहिए.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Nov 7, 2019, 5:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.