नई दिल्ली : शाहीन बाग मामले को लेकर उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त वार्ताकारों की आज बैठक होने जा रही है. सभी वार्ताकार वरिष्ठ अधिवक्ता संजय हेगड़े के आवास पर मिलेंगे.
बता दें कि सोमवार को उच्चतम न्यायालय ने शाहीन बाग नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर प्रदर्शनकारियों को मनाने/बात करने के लिए तीन वार्ताकारों को नियुक्त किया था.
गौरतलब है कि शाहीन बाग में लगभग दो महीने से किए जा रहे प्रदर्शन को खत्म करने के लिए प्रयास तेज हो गए हैं. उच्चतम न्यायालय ने वरिष्ठ अधिवक्ता संजय हेगड़े को बातचीत के लिए नियुक्त किया. सोमवार शाम को जिला के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उनसे मुलाकात की है. इस मुलाकात में उन्हें शाहीन बाग से जुड़ी जानकारी दी गई है.
दरअसल सोमवार को शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर उच्चतम न्यायालय में सुनवाई की गई. इस मामले की सुनवाई जस्टिस संजय कौशल, जस्टिस के.एम. जोसेफ की बेंच की थी.
इसे भी पढ़ें- शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों का पक्ष जानने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने नियुक्त किया वार्ताकार
शीर्ष अदालत ने अपने फैसले के तहत वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े के साथ वकील साधना रामचंद्रन और वजहत हबीबुल्लाह को वार्ताकार के तौर पर नियुक्त किया गया.
हालांकि सर्वोच्च न्यायालय ने इस दौरान कहा था कि अगर हर कोई सड़क पर उतरने लगेगा तो क्या होगा? साथ ही कोर्ट ने इस मामले में दिल्ली पुलिस कमिश्नर को हलफनामा दायर करने का आदेश दिया.