भोपाल : मध्य प्रदेश के सिंगरौली में रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची खनिज विभाग की टीम पर रविवार को माफियाओं ने हमला कर दिया था. इस हमले में खनिज निरीक्षक कपिल मुनी शुक्ला सहित तीन कर्मचारी घायल हो गए थे.
इस दौरान रेत माफियाओं ने सरकारी वाहनों में भी तोड़फोड़ की और अधिकारियों पर लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से हमला भी किया. घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और विभाग के आला अधिकारी घायलों को जिला अस्पताल ले आए, जहां उनका इलाज जारी है.
यह पूरी घटना बरगवां थाना क्षेत्र की है, जहां रेत तस्करी कि पड़ताल में बरगवां रोड स्थित राजासरई पहुंचे खनिज अमले पर रेत माफियाओं ने हमला किया और वाहनों में भी तोड़फोड़ की. स्थानीय बरगवां पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद उनकी उनकी तलाश शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- तेलंगाना पुलिस पर पक्षपात का आरोप, सुप्रीम कोर्ट पहुंची रेप पीड़िता की मां
रविवार शाम को हुई इस घटना में कुंदन सिंह एवं चंदन सिंह सहित चार पांच हमलावरों का नाम लिया जा रहा है. अवैध रेत खनन और परिवहन की सूचना पर अमला मौके पर पहुंचा था, जहां रेत से लोड दो ट्रैक्टर खड़े हुए थे, जब अधिकारी उन्हें थाने ले जाने लगे तभी एक घर से निकलकर आए लोगों ने अधिकारी-कर्मचारियों पर हमला बोल दिया.
कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.