श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आम-नागरिकों की आवाजाही पर सशर्त रोक लगाई गई है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लिया गया ये फैसला आगामी 31 मई तक प्रभावी रहेगा.
फैसले के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक आम नागरिकों की आवाजाही पर हर रविवार और बुधवार को रोक लगेगी.
ये रोक सुबह चार बजे से शाम पांच बजे तक प्रभावी रहेगी. इस दौरान बारामूला से श्रीनगर के रास्ते जाने वाले नेशनल हाईवे समेत काजीगुंड, जवाहर सुरंग, बनिहाल और रामबन में आम नागरिकों की आवाजाही पर पाबंदी रहेगी.
बता दें कि गत 14 फरवरी को पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल (CRPF) के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था. इसमें CRPF के 40 जवान शहीद हुए थे.
पुलवामा हमले की जिम्मेदारी पाक स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. इसके बाद गृह मंत्रालय ने सुरक्षाबलों का काफिला गुजरने के दौरान आम नागरिकों की आवाजाही पर रोक लगाने की बात कही थी.