ETV Bharat / bharat

43 भारतीय और 41 पाकिस्तानी नागरिकों को लेकर दिल्ली पहुंची समझौता एक्सप्रेस - दिल्ली

समझौता एक्सप्रेस 43 भारतीय और 41 पाकिस्तानी नागरिकों को लेकर दिल्ली पहुंच गई है. पाकिस्तान से कुल 117 लोग चले थे, लेकिन अटारी के बाद कुछ लोगों ने सड़क का मार्ग अपना कर घर जाना ठीक समझा.

समझौता एक्सप्रेस (सौ.एएनआई)
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 8:55 AM IST

Updated : Aug 9, 2019, 2:14 PM IST

नई दिल्लीः समझौता एक्सप्रेस 43 भारतीय और 41 पाकिस्तानी नागरिकों को लेकर दिल्ली पहुंच गई है. आज सुबह 1 बजकर 30 मिनट पर यह ट्रेन अटारी रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के लिए चली थी.

समझौता एक्सप्रेस

बता दें कि ट्रेन में 76 भारतीय और 41 पाकिस्तानी नागरिकों को मिलाकर कुल 117 यात्री यात्रा कर रहे थे. हालांकि कुछ यात्री रास्ते में उतरकर अन्य मार्ग से अपने-अपने घरों के लिए निकल पड़े. इसलिए दिल्ली तक केवल 84 यात्री ही पहुंचे.

ani
दिल्ली पहुंची समझौता एक्सप्रेस

बता दें कि बीते दिन गाड़ी की सेवाएं खत्म करने के पाकिस्तान के ऐलान के बाद भारत की और से इंजन भेज गाड़ी को वाघा बॉर्डर से बुलवाया गया था. यही गाड़ी 4:30 घंटे की देरी से शुक्रवार को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची. इस दौरान अपने परिजनों का इंतजार कर रहे लोग भावुक हो गए. उन्होंने यहां कहा कि वो चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच शांति बनी रहे.

ani
दिल्ली पहुंची समझौता एक्सप्रेस

अटारी से चलकर दिल्ली तक आने वाली गाड़ी संख्या 14002 समझौता लिंक एक्सप्रेस को सुबह 3 बजकर 35 मिनट पर पुरानी दिल्ली पहुंचना था लेकिन ये गाड़ी अटारी से ही 5 घंटे की देरी से चली थी.
आखिरकार सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर ये पुरानी दिल्ली के प्लेटफार्म नंबर 1 पर पहुंची. इसमें कुल 84 यात्री सवार थे जिसमें 43 भारतीय जबकि 41 पाकिस्तानी शामिल थे. गौर करने वाली बात है कि पाकिस्तान से आने वाली गाड़ी में कुल 117 लोग थे लेकिन अटारी के बाद कुछ लोगों ने सड़क का रास्ता अपनाकर आने घर जाना ठीक समझा.

परिजनों से मिलकर हुई खुशी

ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही यहां लोगों की आंखे अपने परिजनों की खोज में गाड़ी की खिड़कियों और दरवाजों को निहार रहीं थी. अपने प्रियजनों की सलामती सभी चाहते थे. मिलने पर किसी ने गले लगकर उनका स्वागत किया तो किसी के आंसू ही इंतजार और चिंता के घंटों की कहानी कह गए. भारत की अश्रा खान की शादी पाकिस्तान के कराची में हुई थी.

अश्रा के परिजन यहां दिल्ली में ही रहते हैं. 5 साल के बाद अश्रा दिल्ली आ रही थीं तो उन्हें नहीं पता था कि वो दिल्ली पहुंच भी पाएंगी या नहीं. अपने अनुभव को साझा करते हुए अश्रा कहती हैं कि कराची से निकलते वक्त उन्हें कुछ नहीं पता था.


ट्रेन में बैठने तक भी लोग इसके विषय में बात तो कर रहे थे लेकिन सबको आशंका थी कि कुछ दिन बाद इस गाड़ी को रोक दिया जाएगा. वाघा बॉर्डर पहुंचने पर ही जब पता चला कि इंजन पाकिस्तान से नहीं बल्कि भारत से लगेगा तो सबकी सांसे अटक गईं.

अश्रा कहती हैं कि दोनों देशों के बीच रिश्ता बना रहना चाहिए. पाकिस्तानी नागरिक ताराचंद भारत में पिछले कई सालों से व्यापार करते हैं.

गुरुवार को पाकिस्तान से आने वाली गाड़ी में वो भी सवार थे. ताराचंद कहते हैं कि पहले तो उन्हें पता ही नहीं चला कि क्या हुआ है. बाद में लोगों ने कुछ-कुछ बताया. वो 3 घंटे तक वाघा पर ही फंसे रहे और उसके बाद ही गाड़ी चल पाई. ताराचंद कहते हैं कि दोनों देशों के रिश्ते सुधरने चाहिए. साथ ही सभी को भाईचारे से रहना चाहिए.

गुरुवार को पाकिस्तान की ओर से समझौता एक्सप्रेस रद्द कर दिया गया था और ट्रेन को अटारी रेलवे स्टेशन पर छोड़कर पाकिस्तानी ड्राइवर और गाइड अपने देश वापस लौट गए थे. इसके बाद देर रात 1.30 बजे भारतीय ड्राइवर और गाइड ट्रेन को अटारी रेलवे स्टेशन से लेकर रवाना हुए थे. सुबह-सुबह समझौता एक्सप्रेस पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई है.

पाकिस्तानी रेल मंत्री ने इससे पहले ट्वीट कर कहा था कि समझौता एक्‍सप्रेस को हमेशा के लिए बंद किया जाता है. जिन्‍होंने इसके लिए पहले से टिकट खरीद लिए हैं, बिना कोई चार्ज काटे रिफंड लौटा दिया जाएगा.

समझौता एक्सप्रेस से कुल 117 यात्री यात्रा कर रहे था.. इनमें 76 भारतीय और 41 पाकिस्तानी नागरिक शामिल हैं. बता दें कि अटारी के बाद कुछ यात्री सड़क मार्ग से अपने घरों के लिए निकल पड़े थे इसलिए दिल्ली तक केवल 84 लोगों ने ही यात्रा किया.

वाघा सीमा पर समझौता एक्सप्रेस को सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए रोक दिया था. इसके बाद ट्रेन को अटारी के लिए बढ़ा दिया गया था.

पढ़ेंः अटारी से दिल्ली के लिये रवाना हुई 'समझौता एक्सप्रेस', 117 यात्री हैं सवार

पाकिस्तान ने बुधवार को भारत के साथ राजनयिक संबंधों को डाउनग्रेड करने के फैसले की घोषणा की.

नई दिल्लीः समझौता एक्सप्रेस 43 भारतीय और 41 पाकिस्तानी नागरिकों को लेकर दिल्ली पहुंच गई है. आज सुबह 1 बजकर 30 मिनट पर यह ट्रेन अटारी रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के लिए चली थी.

समझौता एक्सप्रेस

बता दें कि ट्रेन में 76 भारतीय और 41 पाकिस्तानी नागरिकों को मिलाकर कुल 117 यात्री यात्रा कर रहे थे. हालांकि कुछ यात्री रास्ते में उतरकर अन्य मार्ग से अपने-अपने घरों के लिए निकल पड़े. इसलिए दिल्ली तक केवल 84 यात्री ही पहुंचे.

ani
दिल्ली पहुंची समझौता एक्सप्रेस

बता दें कि बीते दिन गाड़ी की सेवाएं खत्म करने के पाकिस्तान के ऐलान के बाद भारत की और से इंजन भेज गाड़ी को वाघा बॉर्डर से बुलवाया गया था. यही गाड़ी 4:30 घंटे की देरी से शुक्रवार को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची. इस दौरान अपने परिजनों का इंतजार कर रहे लोग भावुक हो गए. उन्होंने यहां कहा कि वो चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच शांति बनी रहे.

ani
दिल्ली पहुंची समझौता एक्सप्रेस

अटारी से चलकर दिल्ली तक आने वाली गाड़ी संख्या 14002 समझौता लिंक एक्सप्रेस को सुबह 3 बजकर 35 मिनट पर पुरानी दिल्ली पहुंचना था लेकिन ये गाड़ी अटारी से ही 5 घंटे की देरी से चली थी.
आखिरकार सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर ये पुरानी दिल्ली के प्लेटफार्म नंबर 1 पर पहुंची. इसमें कुल 84 यात्री सवार थे जिसमें 43 भारतीय जबकि 41 पाकिस्तानी शामिल थे. गौर करने वाली बात है कि पाकिस्तान से आने वाली गाड़ी में कुल 117 लोग थे लेकिन अटारी के बाद कुछ लोगों ने सड़क का रास्ता अपनाकर आने घर जाना ठीक समझा.

परिजनों से मिलकर हुई खुशी

ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही यहां लोगों की आंखे अपने परिजनों की खोज में गाड़ी की खिड़कियों और दरवाजों को निहार रहीं थी. अपने प्रियजनों की सलामती सभी चाहते थे. मिलने पर किसी ने गले लगकर उनका स्वागत किया तो किसी के आंसू ही इंतजार और चिंता के घंटों की कहानी कह गए. भारत की अश्रा खान की शादी पाकिस्तान के कराची में हुई थी.

अश्रा के परिजन यहां दिल्ली में ही रहते हैं. 5 साल के बाद अश्रा दिल्ली आ रही थीं तो उन्हें नहीं पता था कि वो दिल्ली पहुंच भी पाएंगी या नहीं. अपने अनुभव को साझा करते हुए अश्रा कहती हैं कि कराची से निकलते वक्त उन्हें कुछ नहीं पता था.


ट्रेन में बैठने तक भी लोग इसके विषय में बात तो कर रहे थे लेकिन सबको आशंका थी कि कुछ दिन बाद इस गाड़ी को रोक दिया जाएगा. वाघा बॉर्डर पहुंचने पर ही जब पता चला कि इंजन पाकिस्तान से नहीं बल्कि भारत से लगेगा तो सबकी सांसे अटक गईं.

अश्रा कहती हैं कि दोनों देशों के बीच रिश्ता बना रहना चाहिए. पाकिस्तानी नागरिक ताराचंद भारत में पिछले कई सालों से व्यापार करते हैं.

गुरुवार को पाकिस्तान से आने वाली गाड़ी में वो भी सवार थे. ताराचंद कहते हैं कि पहले तो उन्हें पता ही नहीं चला कि क्या हुआ है. बाद में लोगों ने कुछ-कुछ बताया. वो 3 घंटे तक वाघा पर ही फंसे रहे और उसके बाद ही गाड़ी चल पाई. ताराचंद कहते हैं कि दोनों देशों के रिश्ते सुधरने चाहिए. साथ ही सभी को भाईचारे से रहना चाहिए.

गुरुवार को पाकिस्तान की ओर से समझौता एक्सप्रेस रद्द कर दिया गया था और ट्रेन को अटारी रेलवे स्टेशन पर छोड़कर पाकिस्तानी ड्राइवर और गाइड अपने देश वापस लौट गए थे. इसके बाद देर रात 1.30 बजे भारतीय ड्राइवर और गाइड ट्रेन को अटारी रेलवे स्टेशन से लेकर रवाना हुए थे. सुबह-सुबह समझौता एक्सप्रेस पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई है.

पाकिस्तानी रेल मंत्री ने इससे पहले ट्वीट कर कहा था कि समझौता एक्‍सप्रेस को हमेशा के लिए बंद किया जाता है. जिन्‍होंने इसके लिए पहले से टिकट खरीद लिए हैं, बिना कोई चार्ज काटे रिफंड लौटा दिया जाएगा.

समझौता एक्सप्रेस से कुल 117 यात्री यात्रा कर रहे था.. इनमें 76 भारतीय और 41 पाकिस्तानी नागरिक शामिल हैं. बता दें कि अटारी के बाद कुछ यात्री सड़क मार्ग से अपने घरों के लिए निकल पड़े थे इसलिए दिल्ली तक केवल 84 लोगों ने ही यात्रा किया.

वाघा सीमा पर समझौता एक्सप्रेस को सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए रोक दिया था. इसके बाद ट्रेन को अटारी के लिए बढ़ा दिया गया था.

पढ़ेंः अटारी से दिल्ली के लिये रवाना हुई 'समझौता एक्सप्रेस', 117 यात्री हैं सवार

पाकिस्तान ने बुधवार को भारत के साथ राजनयिक संबंधों को डाउनग्रेड करने के फैसले की घोषणा की.

Intro:Body:

देरी से चल रही समझौता एक्सप्रेस



 (08:18) 





नई दिल्ली, 9 अगस्त (आईएएनएस)| भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस लगभग साढ़े चार घंटे की देरी से चल रही है। रेलवे अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह यह जानकारी दी।



रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, ट्रेन के तड़के 3:30 बजे पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचने की उम्मीद थी, लेकिन अब राष्ट्रीय राजधानी में सुबह लगभग 8 बजे पहुंचने की उम्मीद है।



अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार को पाकिस्तान ने वाघा सीमा पर समझौता एक्सप्रेस को सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए रोक दिया था, जिसके बाद एक भारतीय चालक दल और गार्ड ने भारत की ओर ट्रेन को अटारी से बढ़ा दिया।



पाकिस्तान ने बुधवार को भारत के साथ राजनयिक संबंधों को डाउनग्रेड करने के फैसले की घोषणा की।



नई दिल्ली द्वारा जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को रद्द करने के कदम का हवाला देते हुए, इस्लामाबाद ने कहा कि यह भारतीय उच्चायुक्त को निष्कासित करेगा और नई दिल्ली के साथ द्विपक्षीय व्यापार को निलंबित करेगा।



दिल्ली और लाहौर को जोड़ने वाली ट्रेन सेवा में व्यवधान के बाद सुरक्षा मंजूरी के इंतजार में सीमा के दोनों ओर के सैकड़ों यात्री कई घंटों से फंसे हुए थे।



कई घंटों के इंतजार के बाद लाहौर जाने वाली समझौता एक्सप्रेस शाम 6.41 बजे अटारी से रवाना हुई।


Conclusion:
Last Updated : Aug 9, 2019, 2:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.