अटारी: भारत-पाकिस्तान के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस ट्रेन 117 सवारियों को लेकर अटारी से दिल्ली के लिये रवाना हो गई है. इसमें 76 भारतीय और 41 पाकिस्तानी यात्री हैं. यह ट्रेन पांच घंटे देरी से है. इसे शाम आठ बजे रवाना होना था, लेकिन इमीग्रेशन जांच के कारण यह विलंबित हो गई.
गौरतलब है कि, अनुच्छेद 370 के हटने के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते गंभीर हो गए हैं.
व्यापार और एयर स्पेस बंद करने के बाद पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस सर्विस को ससपेंड कर दिया गया.
हालांकि, भारतीय रेलवे ने इससे इंकार किया है.उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने समझौता एक्सप्रेस सर्विस को सस्पेंड होने की बात साफ़ नकारते हुए कहा है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है.
पढ़ें: 'समझौता एक्सप्रेस नहीं हुई सस्पेंड', भारतीय रेलवे का बयान
उनके मुताबिक गाड़ी वाघा बॉर्डर पर खड़ी थी, जहां क्रू गार्ड के नहीं आने के चलते उसे आगे नहीं बढ़ाया जा रहा था.
बता दें कि इससे पहले बुधवार रात दिल्ली से अटारी के लिए रवाना हुई गाड़ी में कुल 74 यात्री सवार थे. इसमें 62 भारतीय और 8 पाकिस्तानियों के अलावा 4 बच्चे भी थे.
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने पुलवामा हमले के बाद भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद भी समझौता एक्सप्रेस की आवाजाही रोक दी थी, जिसे बाद में चार मार्च को बहाल किया गया था. अब फिर पाकिस्तान ने इसे रोकने का ऐलान किया है. इससे पूर्व बुधवार को भारत के साथ व्यापार रोकने और राजनयिक संबंधों में कटौती की घोषणा पाकिस्तान की थी. पाकिस्तान के क्रू गार्ड ने ट्रेन बाघा पर खड़ी कर दी. पाकिस्तान ने सुरक्षा कारणों से ट्रेन को अटारी लाने में असमर्थता जतायी. हालांकि उत्तरी रेलवे ने उन्हें आश्वस्त किया कि सुरक्षा का कोई खतरा नहीं है. लेकिन, पाकिस्तानी ड्राइवर ने कहा कि वह अपनी तरफ से आश्वस्त होने के बाद ही ट्रेन अटारी तक ले जायेंगे, नहीं तो वहां से इंडियन क्रू गार्ड को ही भारत की सीमा में लाना पड़ेगा.