ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश : संभल में समाजवादी पार्टी के नेता और बेटे की गोली मारकर हत्या - संभल में पिता पुत्र की हत्या

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में समाजवादी पार्टी के नेता और उसके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की वजह प्रधानी के चुनाव को लेकर पुरानी रंजिश बताई जा रही है.

ईटीवी भारत
प्रतीकात्मक चित्र
author img

By

Published : May 19, 2020, 6:01 PM IST

संभल : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में थाना बहजोई के फतेहपुर समसोई गांव की प्रधान के पति और पुत्र की मामूली बात पर दबंगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. डबल मर्डर की सूचना पाकर पहुंची पुलिस के साथ ही भारी भीड़ एकत्र हो गई. मौके पर जिले के आलाधिकारी भी दलबल के साथ पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गए हैं. वहीं पिता-पुत्र के शवों को पुलिस पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के बाद हत्यारोपियों की तलाश में जुटी है.

जानकारी के अनुसार जनपद के थाना बहजोई के गांव फतेहपुर समसोई गांव मे प्रधानी चुनाव को लेकर दबंगों और सपा नेता व प्रधान पति छोटे लाल दिवाकर मे रंजिश चली आ रही थी. बताया जा रहा है कि प्रधान गांव में मनरेगा मद से सड़क निर्माण करा रही थीं, जिसका विरोध गांव के ही कुछ दबंग कर रहे थे. इसी बात को लेकर प्रधान पति व सपा नेता छोटे लाल दिवाकर और दबंगों में कहासुनी के साथ ही गाली-गलौज हो गई.

चुनावी रंजिश में पिता-पुत्र की हत्या.

दबंगो ने मौका देख छोटे लाल व उनके युवा पुत्र सुनील दिवाकर पर ताबड़तोड फायरिंग कर दी, जिससे मौके पर ही पिता-पुत्र की मौत हो गई. दोहरे हत्याकांड की खबर मिलते ही मौके पर जिले के आलाधिकारी भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

इसे भी पढ़ें:-प्रियंका के पत्र पर राजी योगी सरकार, गाजियाबाद और नोएडा में बसें उपलब्ध कराए कांग्रेस

सपा नेता और उनके पुत्र के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी. हत्यारोपियों की तलाश में टीमें बनाकर दबिश दी जा रही है.
यमुना प्रसाद, पुलिस अधीक्षक

संभल : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में थाना बहजोई के फतेहपुर समसोई गांव की प्रधान के पति और पुत्र की मामूली बात पर दबंगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. डबल मर्डर की सूचना पाकर पहुंची पुलिस के साथ ही भारी भीड़ एकत्र हो गई. मौके पर जिले के आलाधिकारी भी दलबल के साथ पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गए हैं. वहीं पिता-पुत्र के शवों को पुलिस पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के बाद हत्यारोपियों की तलाश में जुटी है.

जानकारी के अनुसार जनपद के थाना बहजोई के गांव फतेहपुर समसोई गांव मे प्रधानी चुनाव को लेकर दबंगों और सपा नेता व प्रधान पति छोटे लाल दिवाकर मे रंजिश चली आ रही थी. बताया जा रहा है कि प्रधान गांव में मनरेगा मद से सड़क निर्माण करा रही थीं, जिसका विरोध गांव के ही कुछ दबंग कर रहे थे. इसी बात को लेकर प्रधान पति व सपा नेता छोटे लाल दिवाकर और दबंगों में कहासुनी के साथ ही गाली-गलौज हो गई.

चुनावी रंजिश में पिता-पुत्र की हत्या.

दबंगो ने मौका देख छोटे लाल व उनके युवा पुत्र सुनील दिवाकर पर ताबड़तोड फायरिंग कर दी, जिससे मौके पर ही पिता-पुत्र की मौत हो गई. दोहरे हत्याकांड की खबर मिलते ही मौके पर जिले के आलाधिकारी भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

इसे भी पढ़ें:-प्रियंका के पत्र पर राजी योगी सरकार, गाजियाबाद और नोएडा में बसें उपलब्ध कराए कांग्रेस

सपा नेता और उनके पुत्र के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी. हत्यारोपियों की तलाश में टीमें बनाकर दबिश दी जा रही है.
यमुना प्रसाद, पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.