नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद पाकिस्तान ने भारतीय दूत अजय बिसारिया को पाक से निष्कासित कर दिया है और भारत से व्यापार खत्म कर दिया है.
वहीं पाकिस्तान ने भारत में पाकिस्तानी दूत मोइन-उल-हक को वापस बुला लिया है.
पाकिस्तान के इस फैसले पर भारत के पूर्व विदेश सचिव सलमान हैदर ने कहा कि इस तरह की हरकतें बिलकुल भी जायज नही है. इस वजह से दोनों देशों पर प्रभाव पड़ेगा. हमको को जो करना था वह कर चुके हैं और इसी तरीके से आगे बढ़ते रहेंगे.
पढ़ें: भारत का करारा जवाब, बौखलाया पाक- समझौता ट्रेन रद्द, भारतीय सिनेमा पर रोक
सलमान हैदर ने कहा कि जब रिश्तों पर कोई असर होता है जब कोई संदेश देना चाहता है तो एक तरीका होता है वह डाउनग्रेड कर दे.
उन्होंने कहा कि इस तरीके से राजदूत को वापस बुलाना और इस तरीके की कारवाई मेरे विचार में बिलकुल भी सही नहीं है. दोंनो देशो के बीच बातचीत जारी रहनी चाहिए.
हैदर ने कहा कि रिश्तों के प्रभावित होने पर राजनयिक संबंध डाउनग्रेड हो जाते हैं, जिसका खामियाजा राजदूतों को उठाना पड़ता है. उन्होंने धारा 370 के उन्मूलन की ओर इशारा किया और कहा कि हमने जो करना था वह किया है और इसके साथ आगे बढ़ेंगे.