लखनऊ : अपने संसदीय क्षेत्र उन्नाव (उत्तर प्रदेश) पहुंचे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण 6 दिसम्बर से शुरू हो जाएगा.
साक्षी महाराज ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट के जजों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने दोनों पक्षों को बहुत ही गंभीरता से सुना. मुझे लगता है कि छह दिसम्बर से हम अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू कर देंगे.'
उन्होंने कहा, 'हमें विश्वास है कि राम मंदिर पर जो भी फैसला आएगा मोदीजी के नेतृत्व वाली सरकार में गृहमंत्री अमित शाह के कार्यकाल में हिन्दू और मुसलमान मिलकर अयोध्या में छह दिसम्बर से भव्य मंदिर का निर्माण करेंगे. साक्षी महाराज ने कहा कि मेरी अंतरात्मा यही कहती है.'
भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि पुरातत्व विभाग ने भी अपने तथ्य सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत किए थे, वहीं शिया वक्फ बोर्ड ने लिखकर दिया कि अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए.
पढ़ें-साक्षी महाराज बोले - फैसला जल्द ही हिन्दुओं के पक्ष में आने वाला है
साक्षी महाराज ने आगे कहा कि जिस प्रकार अनुच्छेद 370, 35 ए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खत्म किया है, उसी प्रकार यह भी एक मील का पत्थर साबित होने वाला है. सुप्रीम कोर्ट को तो इसका श्रेय जाएगा ही, मुसलमानों को भी जाएगा, जिन्होंने समर्थन किया है.