ETV Bharat / bharat

अयोध्या मामला: साक्षी महाराज बोले- SC के फैसले से जगी राम मंदिर निर्माण की उम्मीद - ranjan gogoi

अयोध्या भूमि विवाद में मध्यस्थता को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है. कोर्ट ने कहा है कि इस मामले का हल मध्यस्थता के जरिए निकाला जाएगा. इसी पर BJP सांसद और राम मंदिर आंदोलन से जुड़े साक्षी महाराज ने भी बयान दिया.

साक्षी महाराज.
author img

By

Published : Mar 8, 2019, 1:31 PM IST

नई दिल्ली: अयोध्या भूमि विवाद में मध्यस्थता को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है. कोर्ट ने कहा है कि इस मामले का हल मध्यस्थता के जरिए निकाला जाएगा. इसी पर BJP सांसद और राम मंदिर आंदोलन से जुड़े साक्षी महाराज ने भी बयान दिया. उन्होंने कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि आयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होगा, ऐसी मुझे उम्मीद है.

बता दें, जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय पीठ ने कहा कि इस मामले का हल मध्यस्थता के जरिए हो. इसके लिए रिटायर्ड जस्टिस इब्राहिम खलीफुल्लाह की अगुवाई में तीन सदस्यीय मध्यस्थता कमेटी गठित की गई है. इससें श्री श्री रविशंकर और श्रीराम पंचू शामिल हैं. मध्यस्थता प्रक्रिया फैजाबाद में आयोजित की जाएगी.

साक्षी महराज ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला सभी वर्गों को मानना होगा. अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनेगा तो क्या काबा में बनेगा? सुप्रीम कोर्ट सर्वोपरि है और ये निर्णय सही है.'

बता दें, साक्षी महाराज जो हमेशा ही राम मंदिर के निर्माण की ताल ठोंक कर बाते करते रहे हैं उन्होंने कहा कि इस फैसले ने उम्मीद जगा दी है कि राम मंदिर का निर्माण अब जल्द ही हो जायेगा.

नई दिल्ली: अयोध्या भूमि विवाद में मध्यस्थता को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है. कोर्ट ने कहा है कि इस मामले का हल मध्यस्थता के जरिए निकाला जाएगा. इसी पर BJP सांसद और राम मंदिर आंदोलन से जुड़े साक्षी महाराज ने भी बयान दिया. उन्होंने कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि आयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होगा, ऐसी मुझे उम्मीद है.

बता दें, जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय पीठ ने कहा कि इस मामले का हल मध्यस्थता के जरिए हो. इसके लिए रिटायर्ड जस्टिस इब्राहिम खलीफुल्लाह की अगुवाई में तीन सदस्यीय मध्यस्थता कमेटी गठित की गई है. इससें श्री श्री रविशंकर और श्रीराम पंचू शामिल हैं. मध्यस्थता प्रक्रिया फैजाबाद में आयोजित की जाएगी.

साक्षी महराज ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला सभी वर्गों को मानना होगा. अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनेगा तो क्या काबा में बनेगा? सुप्रीम कोर्ट सर्वोपरि है और ये निर्णय सही है.'

बता दें, साक्षी महाराज जो हमेशा ही राम मंदिर के निर्माण की ताल ठोंक कर बाते करते रहे हैं उन्होंने कहा कि इस फैसले ने उम्मीद जगा दी है कि राम मंदिर का निर्माण अब जल्द ही हो जायेगा.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.