ETV Bharat / bharat

तीन तलाक के खिलाफ कानून का रास्ता साफ, सायरा बानो ने मोदी सरकार को श्रेय दिया - muslim women

सायरा बानो की मेहनत आखिरकार रंग ले आई. तीन तलाक बिल लोकसभा के बाद मंगलवार को राज्यसभा में भी पारित हो गया है. इस जीत का श्रेय सायरा बानों मोदी सरकार को देती हैं...

सायरा बानो
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 8:28 PM IST

नई दिल्ली: लंबी मशक्कत के बाद राज्यसभा में तीन तलाक के खिलाफ बिल पारित हो गया है. इस विधेयक के तहत तीन तलाक देने वाले पुरुषो को तीन साल की सजा हो सकती है. इस मौके पर पहली दफा कोर्ट का दरवाजा खटखटाने वाली महिला सायरा बानो ने ईटीवी भारत से बात करते हुए विधेयक के पारित होने का श्रेय मोदी सरकार को दिया है.

ईटीवी भारत ने जब उनसे यह पूछा कि वह इस बिल के पास होने का श्रेय किसको देना चाहेंगी तो उन्होंने कहा कि इसका पूरा श्रेय मोदी सरकार और सुप्रीम कोर्ट को जाता है, जिन्होंने इस लड़ाई में उनका साथ दिया.

सायर बानो ने कहा कि तीन तलाक मुस्लिम समाज में एक बहुत बड़ी कुरीति थी, जिसे खत्म करना आसान बात नहीं थी.

राज्यसभा में तीन तलाक बिल पास होने पर सायरा बानो की प्रतिक्रिया.

बहु- विवाह जैसी बड़ी समस्या है पर सायरा पहले से ही काम कर रही हैं. इस पर उन्होंने कहा कि यह भी एक बड़ी समस्या है और इसके लिए बाकी मुस्लिम महिलाओं को भी आगे बढ़ कर आना होगा तभी हमें जीत हासिल होगी.

वहीं, अपनी लड़ाई पर बात करते हुए कहा कि वे लगातार तमाम विरोधों के बाद भी लगी रहीं. लोगों ने उन्हे रोकने का प्रयास किया, लेकिन बिना डरे वे आगे बढ़ी. वे बताती हैं कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष अरशद मदनी ने उन्हे बुला कर याचिका वापिस लेने को कहा. साथ ही मुस्लिम समाज के लोगों ने भी रोकने का प्रयास किया.

उनका कहना है कि वे सामज में और भी महिलाओं के बारे सोचते हुए ये कदम उठाई थीं. साथ ही उनका कहना है कि, जो लोग इस बिल के खिलाफ थे, वे मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ थे.

कौन हैं सायरा बानो?
उत्तराखंड के काशीपुर की रहने वाली है सायरा बानो. सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर कर ट्रिपल तलाक और निकाह हलाला के चलन की संवैधानिकता को चुनौती देने वाली ये पहली मुस्लिम महिला है. यही नहीं उनकी याचिका में बहुविवाह प्रथा को भी गलत बताया गया था और उसे भी खत्म करनी की मांग की गई थी.

इस मामले पर सायरा का कहना था कि तीन तलाक संविधान के अनुच्छेद 14 और 15 के तहत मिले मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है. सायरा एक पढ़ी-लिखी महिला हैं. उन्होंने कुमायूं यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र में एमए किया है. पढ़ाई पूरी होने के बाद साल 2001 के अप्रैल महीने में उनकी शादी हुई.

सालों तक यातनाएं झेलने के बाद 10 अक्टूबर 2015 को उनके पति ने ही उन्हें तलाक दे दिया. तलाक के बाद वह अपने माता-पिता के साथ रहने लगीं. साल 2016 में उन्होंने इस यातना के खिलाफ कदम उठाया. इस दौरान उनके दोनों बच्चों की देखरेख का जिम्मा उनके पति के हाथ में था.

राज्यसभा में पारित हुआ तीन तलाक
तीन तलाक को लेकर मोदी सरकार को बड़ी कामयाबी मिली है. राज्यसभा में बिल पारित हो गया. सरकार के पास सदन में बहुमत नहीं था, फिर भी उसे ऐतिहासिक कामयाबी मिली है. टीआरएस और जेडीयू ने वोटिंग से बहिष्कार किया. लोकसभा ने पहले ही बिल को पारित कर दिया है. बिल को अब राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा.

नई दिल्ली: लंबी मशक्कत के बाद राज्यसभा में तीन तलाक के खिलाफ बिल पारित हो गया है. इस विधेयक के तहत तीन तलाक देने वाले पुरुषो को तीन साल की सजा हो सकती है. इस मौके पर पहली दफा कोर्ट का दरवाजा खटखटाने वाली महिला सायरा बानो ने ईटीवी भारत से बात करते हुए विधेयक के पारित होने का श्रेय मोदी सरकार को दिया है.

ईटीवी भारत ने जब उनसे यह पूछा कि वह इस बिल के पास होने का श्रेय किसको देना चाहेंगी तो उन्होंने कहा कि इसका पूरा श्रेय मोदी सरकार और सुप्रीम कोर्ट को जाता है, जिन्होंने इस लड़ाई में उनका साथ दिया.

सायर बानो ने कहा कि तीन तलाक मुस्लिम समाज में एक बहुत बड़ी कुरीति थी, जिसे खत्म करना आसान बात नहीं थी.

राज्यसभा में तीन तलाक बिल पास होने पर सायरा बानो की प्रतिक्रिया.

बहु- विवाह जैसी बड़ी समस्या है पर सायरा पहले से ही काम कर रही हैं. इस पर उन्होंने कहा कि यह भी एक बड़ी समस्या है और इसके लिए बाकी मुस्लिम महिलाओं को भी आगे बढ़ कर आना होगा तभी हमें जीत हासिल होगी.

वहीं, अपनी लड़ाई पर बात करते हुए कहा कि वे लगातार तमाम विरोधों के बाद भी लगी रहीं. लोगों ने उन्हे रोकने का प्रयास किया, लेकिन बिना डरे वे आगे बढ़ी. वे बताती हैं कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष अरशद मदनी ने उन्हे बुला कर याचिका वापिस लेने को कहा. साथ ही मुस्लिम समाज के लोगों ने भी रोकने का प्रयास किया.

उनका कहना है कि वे सामज में और भी महिलाओं के बारे सोचते हुए ये कदम उठाई थीं. साथ ही उनका कहना है कि, जो लोग इस बिल के खिलाफ थे, वे मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ थे.

कौन हैं सायरा बानो?
उत्तराखंड के काशीपुर की रहने वाली है सायरा बानो. सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर कर ट्रिपल तलाक और निकाह हलाला के चलन की संवैधानिकता को चुनौती देने वाली ये पहली मुस्लिम महिला है. यही नहीं उनकी याचिका में बहुविवाह प्रथा को भी गलत बताया गया था और उसे भी खत्म करनी की मांग की गई थी.

इस मामले पर सायरा का कहना था कि तीन तलाक संविधान के अनुच्छेद 14 और 15 के तहत मिले मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है. सायरा एक पढ़ी-लिखी महिला हैं. उन्होंने कुमायूं यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र में एमए किया है. पढ़ाई पूरी होने के बाद साल 2001 के अप्रैल महीने में उनकी शादी हुई.

सालों तक यातनाएं झेलने के बाद 10 अक्टूबर 2015 को उनके पति ने ही उन्हें तलाक दे दिया. तलाक के बाद वह अपने माता-पिता के साथ रहने लगीं. साल 2016 में उन्होंने इस यातना के खिलाफ कदम उठाया. इस दौरान उनके दोनों बच्चों की देखरेख का जिम्मा उनके पति के हाथ में था.

राज्यसभा में पारित हुआ तीन तलाक
तीन तलाक को लेकर मोदी सरकार को बड़ी कामयाबी मिली है. राज्यसभा में बिल पारित हो गया. सरकार के पास सदन में बहुमत नहीं था, फिर भी उसे ऐतिहासिक कामयाबी मिली है. टीआरएस और जेडीयू ने वोटिंग से बहिष्कार किया. लोकसभा ने पहले ही बिल को पारित कर दिया है. बिल को अब राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा.

Intro:नई दिल्ली। राज्यसभा में मुस्लिम (महिला विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक 2019 पास हो चुका है। राज्यसभा में तीन तलाक बिल आज पेश किया गया। यह बिल राज्यसभा में भी पास हो गया है। इस विधेयक के तहत पति को तीन तलाक देने पर 3 साल तक कैद की सजा हो सकती है।




Body: इस मामले में उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाने वाली पहली महिला सायरा बानो हैं जिनसे ईटीवी भारत ने की। ईटीवी भारत ने जब उनसे यह पूछा कि वह इस बिल के पास हो जाने का श्रेय किसको देना चाहेंगी तो उन्होंने कहा कि इसका पूरा श्रेय मोदी सरकार को जाता है जिन्होंने उनकी लड़ाई में उनका साथ दिया।



सायर बानो ने कहा कि तीन तलाक मुस्लिम समाज में एक बहुत बड़ी कुरीति थी जिसे खत्म करना आसान बात नहीं था।


Conclusion:सायरा बानो से जब यह पूछा गया कि मुस्लिम समाज में बहु- विवाह भी एक बड़ी समस्या है क्या इसके लिए वह आगे लड़ाई लड़ेंगी?

इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यह भी एक बड़ी समस्या है और इसके लिए बाकी मुस्लिम महिलाओं को भी आगे बढ़ कर आना होगा तभी हमें जीत हासिल होगी।


राज्यसभा में आज तीन तलाक बिल के पक्ष में 99 वोट पड़े और विरोध में 84 वोट पड़े हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.