देहरादून : उत्तरकाशी में स्थित केदारनाथ धाम और बदरीनाथ धाम की यमुनोत्री धाम में भी जबरदस्त बर्फबारी हो रही है. यमुनोत्री धाम का नजारा बर्फबारी के बाद मनमोहक हो गया है. यमुनोत्री धाम में अब तक करीब 5 से 6 फीट तक बर्फबारी हो चुकी है और इसी में एक साधु साधना करते हुए दिख रहा है.
अब तक आपने साधु संतों की भक्ती के तमाम किस्से सुने होंगे लेकिन ईटीवी भारत यमुनोत्री धाम की वो तस्वीर दिखाने जा रहा है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि मंदिर में पूजा हो रही है और एक साधु घुटनों तक बर्फ में खड़े होकर शंखनाद कर देवी का आह्वान कर रहे हैं. साधु ने कपड़ों के नाम पर सिर्फ एक शॉल ओढ़ रखा है.
पढ़ें- केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी, गंगोत्री से कटा भैरोघाटी का सम्पर्क
बता दें कि यमुनोत्री धाम में अब तक 5 से 6 फीट तक हिमपात हुआ है. धाम में रहने वाले साधुओं को बर्फ पिघलाकर पानी पीना पड़ रहा है. जानकारी मिली है कि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में रोजाना भारी बर्फबारी हो रही है.