नई दिल्ली : दिल्ली के हौज खास में लेडी डॉक्टर और उनकी रूममेट से बदतमीजी का मामला सामने आया है. पीड़ित लेडी डॉक्टर दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में कार्यरत है. आरोप है कि सोशल डिस्टेंसिंग का हवाला देते हुए एक शख्स ने उनसे बदतमीजी की और टिप्पणियां की.
दरअसल लेडी डॉक्टर और उनकी रूममेट गौतम नगर में फल खरीद रहे थे. इस दौरान एक शख्स वहां आया और सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने को कहने लगा. दोनों पीड़िताओं की उससे बहस हो गई और वह शख्स बदतमीजी पर उतारू हो गया.
पढ़ें : मणिपुर की युवती पर पान थूकना और उसे कोरोना कहना पड़ा भारी, आरोपी गिरफ्तार
'केस दर्ज कराने की दी धमकी'
आरोपी ने महिला डॉक्टर और उनकी रूममेट से बदतमीजी की और उनके परिवार वालों पर भी गलत कमेंट किया. पीड़िताओं ने इसका विरोध किया तो वह दोनों के ऊपर केस दर्ज कराने की बात कहने लगा.
मामले की जानकारी पाते ही हौज खास पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और कार्रवाई करते हुए 42 साल के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.