ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश में साधु की हत्या, चार माह में पांचवीं वारदात

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के शाही क्षेत्र के हल्दी कला गांव के नागा बाबा मंदिर के पुजारी की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस को साधु का शव गांव के बाहर झाड़ियों में मिला. बताया जाता है कि नागा बाबा सूरज गिरी यहां के प्रचीन मंदिर में 25 सालों से रहकर भगवान की पूजा अर्चना करते थे.

sadhu murdered in bareilly
बरेली में साधु की हत्या
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 8:08 PM IST

Updated : Jul 22, 2020, 6:19 AM IST

बरेली : अपराध की एक सनसनीखेज वारदात में बरेली के नागा बाबा मंदिर के पुजारी की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात पुलिस, आर्मी और पीएसी की तैयारी कर रहे कुछ लड़के दौड़ लगा रहे थे. उन्होंने गांव वालों को बताया कि मढ़ी के पास ही पुजारी जी की किसी से गाली-गलौज हो रही है. सूचना पर सभी गांव वाले मौके पर पहुंचे. वहां बाबा सूरज गिरी उन्हें नहीं मिले. बाद में साधु का शव गांव के बाहर झाड़ियों में बरामद किया गया.

साधु की हत्या पर एसपी का बयान.

इससे पहले नागा बाबा सूरज गिरी को गांव वालों ने आस-पास तालाश किया. साथ ही डायल 112 को पर मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मढ़ी से कुछ दूर तालाब के पास झाड़ियों से शव बरामद किया. पुजारी के शरीर पर चोट के भी निशान पाए गये. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक उनकी पसलियां भी टूटी हैं. सिर पर भी चोट लगी है. ग्रामीण एसपी के मुताबिक हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गयी है.

उत्तर प्रदेश : बीते 4 महीने में 5 साधुओं की हत्या

  • 3 अप्रैल 2020: अमरोहा के गांव सलेमपुर में प्याऊ बाबा के जहारवीर मंदिर के पुजारी बिजेंद्र गिरी की हत्या कर दी गयी.
  • 27 अप्रैल 2020 : बुलंदशहर के अनूपशहर कोतवाली में दो साधुओं जगनदास और सेवादास की हत्या कर दी गई. इस मामले में आरोपी मुरारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
  • 13 जुलाई 2020 : मेरठ के भावनपुर कस्बे में स्थित शिव मंदिर के पुजारी कांति प्रसाद की हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद हुए विरोध प्रदर्शन के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था.

महाराष्ट्र में भी हुई थी हत्या

बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के पालघर में साधुओं की हत्या से हड़कंप मच गया था. पालघर में ग्रामीणों के एक समूह ने चोर होने के संदेह पर तीन लोगों को कार से बाहर खींच पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी थी. तीनों किसी व्यक्ति की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए मुंबई से गुजरात स्थित सूरत जा रहे थे.

पालघर की घटना पर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि घटना की जानकारी मिलने पर शुरुआत में पहुंचे पुलिसकर्मी पीड़ितों को बचा नहीं सके क्योंकि हमलावरों की संख्या बहुत अधिक थी और भीड़ ने पुलिस वाहन में भी पीड़ितों की पिटाई की थी. कासा पुलिस स्टेशन के निरीक्षक आनंदराव काले ने बताया था कि यह वीभत्स घटना गुरुवार (16 अप्रैल) को रात में 9.30 से 10 बजे के बीच हुई.

यह घटना ऐसे समय में हुई थी जब कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया था. बाद में इस मामले में सीएम उद्धव ने कहा था कि इसके पीछे कोई धार्मिक वजह नहीं है. उन्होंने कहा कि दोषी बख्शे नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि गलतफहमी के कारण हमला हुआ, जिसके कारण हत्या हुई.

यह भी पढ़ें: पालघर मामले पर शाह ने मांगी रिपोर्ट, उद्धव बोले- कोई धार्मिक वजह नहीं, दोषी बख्शे नहीं जाएंगे

उद्धव ने कहा कि जिस इलाके में घटना हुई वहां जाने के लिए कोई सड़क नहीं है. पुलिस पर भी हमला हुआ. घटना के बाद एसपी मौके पर पहुंचे. डीजी सीआईडी क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रहे हैं. कुछ आरोपी दादर नगर हवेली में छिपे हैं, जो पकड़े जाएंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी पालघर की घटना पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से फोन पर बात कर रिपोर्ट मांगी थी.

बरेली : अपराध की एक सनसनीखेज वारदात में बरेली के नागा बाबा मंदिर के पुजारी की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात पुलिस, आर्मी और पीएसी की तैयारी कर रहे कुछ लड़के दौड़ लगा रहे थे. उन्होंने गांव वालों को बताया कि मढ़ी के पास ही पुजारी जी की किसी से गाली-गलौज हो रही है. सूचना पर सभी गांव वाले मौके पर पहुंचे. वहां बाबा सूरज गिरी उन्हें नहीं मिले. बाद में साधु का शव गांव के बाहर झाड़ियों में बरामद किया गया.

साधु की हत्या पर एसपी का बयान.

इससे पहले नागा बाबा सूरज गिरी को गांव वालों ने आस-पास तालाश किया. साथ ही डायल 112 को पर मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मढ़ी से कुछ दूर तालाब के पास झाड़ियों से शव बरामद किया. पुजारी के शरीर पर चोट के भी निशान पाए गये. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक उनकी पसलियां भी टूटी हैं. सिर पर भी चोट लगी है. ग्रामीण एसपी के मुताबिक हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गयी है.

उत्तर प्रदेश : बीते 4 महीने में 5 साधुओं की हत्या

  • 3 अप्रैल 2020: अमरोहा के गांव सलेमपुर में प्याऊ बाबा के जहारवीर मंदिर के पुजारी बिजेंद्र गिरी की हत्या कर दी गयी.
  • 27 अप्रैल 2020 : बुलंदशहर के अनूपशहर कोतवाली में दो साधुओं जगनदास और सेवादास की हत्या कर दी गई. इस मामले में आरोपी मुरारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
  • 13 जुलाई 2020 : मेरठ के भावनपुर कस्बे में स्थित शिव मंदिर के पुजारी कांति प्रसाद की हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद हुए विरोध प्रदर्शन के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था.

महाराष्ट्र में भी हुई थी हत्या

बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के पालघर में साधुओं की हत्या से हड़कंप मच गया था. पालघर में ग्रामीणों के एक समूह ने चोर होने के संदेह पर तीन लोगों को कार से बाहर खींच पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी थी. तीनों किसी व्यक्ति की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए मुंबई से गुजरात स्थित सूरत जा रहे थे.

पालघर की घटना पर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि घटना की जानकारी मिलने पर शुरुआत में पहुंचे पुलिसकर्मी पीड़ितों को बचा नहीं सके क्योंकि हमलावरों की संख्या बहुत अधिक थी और भीड़ ने पुलिस वाहन में भी पीड़ितों की पिटाई की थी. कासा पुलिस स्टेशन के निरीक्षक आनंदराव काले ने बताया था कि यह वीभत्स घटना गुरुवार (16 अप्रैल) को रात में 9.30 से 10 बजे के बीच हुई.

यह घटना ऐसे समय में हुई थी जब कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया था. बाद में इस मामले में सीएम उद्धव ने कहा था कि इसके पीछे कोई धार्मिक वजह नहीं है. उन्होंने कहा कि दोषी बख्शे नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि गलतफहमी के कारण हमला हुआ, जिसके कारण हत्या हुई.

यह भी पढ़ें: पालघर मामले पर शाह ने मांगी रिपोर्ट, उद्धव बोले- कोई धार्मिक वजह नहीं, दोषी बख्शे नहीं जाएंगे

उद्धव ने कहा कि जिस इलाके में घटना हुई वहां जाने के लिए कोई सड़क नहीं है. पुलिस पर भी हमला हुआ. घटना के बाद एसपी मौके पर पहुंचे. डीजी सीआईडी क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रहे हैं. कुछ आरोपी दादर नगर हवेली में छिपे हैं, जो पकड़े जाएंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी पालघर की घटना पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से फोन पर बात कर रिपोर्ट मांगी थी.

Last Updated : Jul 22, 2020, 6:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.