बेंगलुरु : केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने कर्नाटक के मैसूर में मीडिया से बात करते कहा कि क्या पॉप सिंगर रिहाना को किसान की मेहनत का पता है? क्या वह फसलों को बेचना जानती हैं? खेत में जाकर एक फोटो लेना पर्याप्त नहीं है.
उन्होंने कहा कि किसानों की पीड़ा को करीब से देखा जाना चाहिए. वे हमारे देश में आंतरिक कलह पैदा करने के लिए विदेशी कठपुतलियों का काम कर रहे हैं.
गौड़ा ने कहा कि देश में विरोध करने के लिए किसानों के कुछ हितैषी हैं. सरकार इसके लिए नहीं झुकेगी.
पढ़ें : रिहाना के ट्वीट को लेकर बॉलीवुड में मतभेद, अक्षय कुमार समेत बड़ी हस्तियों की प्रतिक्रिया पर सवाल
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसानों को चर्चा के माध्यम से इस मुद्दे को स्पष्ट करना चाहिए. वे कृषि कानूनों के विरोधी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू की है.
बता दें कि किसान आंदोलन की ओर ध्यान आकर्षित करने वाली पॉप गायिका रिहाना ट्विटर पर 10 करोड़ फॉलोवर के साथ दुनिया में चौथी सबसे अधिक फॉलो की जाने वाली हस्ती हैं. रिहाना ने ट्विटर पर किसान आंदोलन से संबंधित सीएनएन की एक खबर साझा करते हुए लिखा था, 'हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे?'