नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) के सदस्य सचिव सच्चिदानंद जोशी ने जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल पूरे होने पर एक कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने सवाल किया कि हम अंग्रेजों की माफी के मोहताज क्यों हैं.
सच्चिदानंद जोशी ने कहा कि हमारे देश के लोग यह कह रहे हैं कि अंग्रेज सरकार ने आज भी इसके लिए सिर्फ खेद प्रकट किया, और कहा कि यह एक शर्मनाक हादसा था, लेकिन इसके लिए माफी क्यों नहीं मांगी?
जोशी ने कहा कि अंग्रेजों का हमारे जीवन में क्या महत्व है? अगर उन्हें अपने किए पर शर्म नहीं है तो हमें क्या परवाह है कि वह अपने किए पर माफी मांगें.
उन्होंने कहा कि भारत और माफ़ीनामे में से अब कहीं आगे बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि अब जरूरत यह है कि हम जलियांवाला बाग हत्याकांड में मारे गए उन शहीदों की याद करें.
बकौल जोशी जलियांवाला बाग हत्याकांड जहां हमें शहादत की याद दिलाता है तो वहीं हमें हमारी एकता का भी याद दिलाता है.
सच्चिदानंद जोशी आईजीएनसीए में जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल पूरे होने पर आयोजित 'याद करो कुर्बानी' कार्यक्रम के दौरान कही.