मुंबई : महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने बुधवार को ग्रिड फेल होने के बारे में एक बयान जारी किया है. नितिन राउत ने कहा कि सोमवार को मुंबई और पड़ोसी इलाकों में बड़े पैमाने पर बिजली की तोड़फोड़ से इंकार नहीं किया जा सकता है. पत्रकारों से बात करते हुए महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सोमवार को महानगर, ठाणे और नवी मुंबई में बिजली का जाना कोई छोटा मुद्दा नहीं था.
खारघर बिजली यूनिट भी हो गई थी बंद
मुंबई में ग्रिड फेल होने पर ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने कहा कि हमारी टीम 400 केवी कालवा-पडगा लाइन पर काम कर रही थी और लोड को सर्किट 1 से 2 में ट्रांसफर किया गया था, लेकिन टेक्निकल समस्या की वजह से खारघर बिजली यूनिट बंद हो गई. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए. राउत ने कहा कि यही कारण है कि तोड़फोड़ की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता.
केंद्र की टेक्निकल टीम लगाएगी पता
राउत ने कहा कि ग्रिड फेल होने के विषय पर बात करने के लिए केंद्र से एक टेक्निकल टीम यहां पर है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमारी भी एक टेक्निकल टीम बनाई जा रही है, जो ऑडिट करके यह पता लगाएगी कि तोड़फोड़ हुई थी या नहीं. महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री ने बताया कि यह टीम एक हफ्ते के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. मुंबई में बिजली ग्रिड फेल होने पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि 2011 में भी एक ऐसी घटना हुई थी, उसकी जांच टीम की रिपोर्ट पर भी चर्चा करेंगे. नितिन राउत ने यह भी कहा कि एक सिस्टम तैयार किया जा रहा है.
पढ़ें: मुंबई बिजली संकट : केंद्रीय टीम करेगी दौरा, मुख्यमंत्री ने दिया जांच का आदेश
काफी मुसीबतों का करना पड़ा सामना
उन्होंने कहा कि ग्रिड के फेल होने की वजह से मुंबई और पड़ोसी क्षेत्रों में सोमवार को भारी बिजली की कमी हुई, ट्रेनों को रोकना पड़ा, घर से काम करने वालों को काफी मुसीबतों और लोगों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा था. उन्होंने कहा कि मुंबई में ग्रिड फेल होने की वजह से सोमवार को आवश्यक सेवाओं के लिए बिजली आपूर्ति को फिर से शुरू करने में दो घंटे लग गए, जिसके बाद अन्य क्षेत्रों को चरणबद्ध तरीके से बिजली मिलनी शुरू हुई थी.