ETV Bharat / bharat

विदेश मंत्री एस जयशंकर का पहला विदेशी दौरा, 7 जून को जाएंगे भूटान

author img

By

Published : Jun 6, 2019, 8:20 PM IST

Updated : Jun 6, 2019, 9:15 PM IST

विदेश मंत्री बनने के बाद एस जयशंकर अपनी पहली यात्रा के तौर पर भूटान जाने वाले है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.

विदेश मंत्री एस जयशंकर

नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर अपनी पहली यात्रा के तौर पर भूटान जाने वाले है. विदेश मंत्री बनने के बाद यह उनका पहला विदेशी दौरा होगा.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि विदेश मंत्री एस जयशंकर 7-8 जून को भूटान यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान दोनों देशों का मकसद अपने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर रहेगा.

विदेश मंत्रालय प्रवक्ता रवीश कुमार ने जानकारी दी.

पढ़ें: आठ जून को मालदीव के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी

कहा जा रहा है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर पीएम मोदी के नक्शेकदम पर चलेंगे.

अपनी यात्रा के दौरान जयशंकर भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल से मुलाकात करेंगे. वहां भूटान के पीएम डॉ लोटेय शेरिंग भी होंगे. जयशंकर अपने समकक्ष डॉ टांडी दोरजी से भी मुलाकात करेंगे.

etvbharat
विदेश मंत्रालय ने विदेश मंत्री के दौरे की जानकारी दी.

विदेश मंत्री की यात्रा के दौरान दोनों पक्ष द्विपक्षीय संबंधों, उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान, आर्थिक विकास और जल-विद्युत सहयोग पर चर्चा करेंगे.

पढ़ें: SCO सम्मेलन में मोदी-इमरान के बीच बैठक नहीं : विदेश मंत्रालय

आपको बता दें कि 2014 में सत्ता में आने के बाद पीएम मोदी ने अपनी सरकार की नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी के तहत भूटान को अपनी पहली विदेश यात्रा के रूप में चुना था.

नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर अपनी पहली यात्रा के तौर पर भूटान जाने वाले है. विदेश मंत्री बनने के बाद यह उनका पहला विदेशी दौरा होगा.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि विदेश मंत्री एस जयशंकर 7-8 जून को भूटान यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान दोनों देशों का मकसद अपने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर रहेगा.

विदेश मंत्रालय प्रवक्ता रवीश कुमार ने जानकारी दी.

पढ़ें: आठ जून को मालदीव के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी

कहा जा रहा है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर पीएम मोदी के नक्शेकदम पर चलेंगे.

अपनी यात्रा के दौरान जयशंकर भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल से मुलाकात करेंगे. वहां भूटान के पीएम डॉ लोटेय शेरिंग भी होंगे. जयशंकर अपने समकक्ष डॉ टांडी दोरजी से भी मुलाकात करेंगे.

etvbharat
विदेश मंत्रालय ने विदेश मंत्री के दौरे की जानकारी दी.

विदेश मंत्री की यात्रा के दौरान दोनों पक्ष द्विपक्षीय संबंधों, उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान, आर्थिक विकास और जल-विद्युत सहयोग पर चर्चा करेंगे.

पढ़ें: SCO सम्मेलन में मोदी-इमरान के बीच बैठक नहीं : विदेश मंत्रालय

आपको बता दें कि 2014 में सत्ता में आने के बाद पीएम मोदी ने अपनी सरकार की नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी के तहत भूटान को अपनी पहली विदेश यात्रा के रूप में चुना था.

Intro:Bhutan is an important ally for India. It can be understood with the fact that External Affairs Minister S Jaishankar will follow the footsteps of PM Modi. Just like him, he will embark his maiden foreign visit from Bhutan on June 7.


Body:The announcement was made MEA spokesperson Raveesh Kumar. He said,'Sam's visit reflects the importance that India attaches to its bilateral relationship with Bhutan, a close friend and neighbour.'

During his visit, S Jaishankar will meet the King of Bhutan Jigme Khesar Namgyel. He will also Bhutanese PM Dr. Lotay Tshering. S Jaishankar will also meet counterpart Dr. Tandi Dorji.





Conclusion:During Foreign Minister's visit, both sides will discuss the entire gamut if bilateral relations, upcoming high-level exchanges, economic development and hydro-power cooperation.

Remember, after coming to power in 2014, PM Modi as part of his government's 'Neibhuourhood First policy' chose Bhutan as his first abroad visit.
Last Updated : Jun 6, 2019, 9:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.