ETV Bharat / bharat

विपक्ष के विरोध के बाद भी लोकसभा में RTI संशोधन अधिनियम पारित

विपक्ष के विरोध के बाद भी सूचना का अधिकार अधिनियम पारित हो गया है. सरकार ने कहा कि यहअधिनियम पूरी तरह स्वायत्त और पारदर्शी कानून है.

author img

By

Published : Jul 22, 2019, 10:41 PM IST

Updated : Jul 24, 2019, 4:44 PM IST

राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह

नई दिल्लीः सोमवार को विपक्ष के कड़े विरोध के बाद भी लोकसभा में सूचना का अधिकार(RTI) अधिनियम 2019 बिल पारित हो गया. विपक्ष ने विरोध करते हुए कहा कि यह कानून को कमजोर बनाने और पारदर्शिता को कम करने के लिए है. यह केवल नाम का कानून बन कर रहा गया है.

संशोधित बिल में कहा गया है कि सूचना आयुक्तों एवं चुनाव आयुक्तों के वेतन, भत्ते और सेवा के अन्य निबंधन एवं शर्तें केंद्र सरकार द्वारा तय किए जाएंगे.

सरकार ने विपक्ष के दावों को खारिज करते हुए कहा है कि यह बिल पूरी तरह स्वायत्त, पारदर्शी कानून है.

पढ़ेंः लोकसभा में ट्रांसजेंडर व्यक्ति अधिकारों की सुरक्षा विधेयक 2019 पेश

लोकसभा में बिल पर चल रही चर्चा का जवाब देते हुए राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि अधिनियम के संशोधन से संस्थानीकरण में मदद मिलेगी. ऐसा करने से एक व्यवस्थित तरीके से सूचना का आदान-प्रदान किया जा सकेगा.

जब मंत्री ने विधेयक पर विचार करने और पारित करने की मांग की. तो विधेयक के विरोध में टीएमसी, बसपा सहित कई पार्टियां विधेयक के विरोध में खड़े हो गए.

पढ़ेंः मानवाधिकार संरक्षण संशोधन विधेयक को संसद में मिली मंजूरी

विधेयक के हुए चुनाव में विधेयक के पक्ष में 218 मत और विपक्ष में 79 मत पड़े.

विपक्षी दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने विधेयक को लेकर स्पष्टीकरण की मांग की, लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ने उनकी मांग को खारिज कर दिया. अध्यक्ष के अस्वीकृति के बाद विपक्षी दल के सदस्यों ने सदन की आगे की कार्यवाही में भाग नहीं लिया.

नई दिल्लीः सोमवार को विपक्ष के कड़े विरोध के बाद भी लोकसभा में सूचना का अधिकार(RTI) अधिनियम 2019 बिल पारित हो गया. विपक्ष ने विरोध करते हुए कहा कि यह कानून को कमजोर बनाने और पारदर्शिता को कम करने के लिए है. यह केवल नाम का कानून बन कर रहा गया है.

संशोधित बिल में कहा गया है कि सूचना आयुक्तों एवं चुनाव आयुक्तों के वेतन, भत्ते और सेवा के अन्य निबंधन एवं शर्तें केंद्र सरकार द्वारा तय किए जाएंगे.

सरकार ने विपक्ष के दावों को खारिज करते हुए कहा है कि यह बिल पूरी तरह स्वायत्त, पारदर्शी कानून है.

पढ़ेंः लोकसभा में ट्रांसजेंडर व्यक्ति अधिकारों की सुरक्षा विधेयक 2019 पेश

लोकसभा में बिल पर चल रही चर्चा का जवाब देते हुए राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि अधिनियम के संशोधन से संस्थानीकरण में मदद मिलेगी. ऐसा करने से एक व्यवस्थित तरीके से सूचना का आदान-प्रदान किया जा सकेगा.

जब मंत्री ने विधेयक पर विचार करने और पारित करने की मांग की. तो विधेयक के विरोध में टीएमसी, बसपा सहित कई पार्टियां विधेयक के विरोध में खड़े हो गए.

पढ़ेंः मानवाधिकार संरक्षण संशोधन विधेयक को संसद में मिली मंजूरी

विधेयक के हुए चुनाव में विधेयक के पक्ष में 218 मत और विपक्ष में 79 मत पड़े.

विपक्षी दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने विधेयक को लेकर स्पष्टीकरण की मांग की, लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ने उनकी मांग को खारिज कर दिया. अध्यक्ष के अस्वीकृति के बाद विपक्षी दल के सदस्यों ने सदन की आगे की कार्यवाही में भाग नहीं लिया.

ZCZC
URG GEN NAT
.NEWDEL PAR16
LS-RTI-PASS
Lok Sabha passes amendment toI Act, Oppn slams govt
         New Delhi, Jul 22 (PTI) Lok Sabha on Monday passed the
bill amending the Right To Information Act, amid objections by
the Opposition which alleged that it was an attempt to
undermine the law and make the transparency panel into a
"toothless tiger".
         The Right to Information (Amendment) Bill, 2019, takes
away the stature of information commissioners from equivalent
of election commissioners, with their salaries and service
conditions to be specified by the government.
         Rejecting the opposition's charge that the Bill will
weakenI Act, the government said it was fully committed to
transparency and autonomy of the institution.
         Replying to a debate on the Bill, Minister of State for
Personnel Jitendra Singh said the bill aims at
institutionalisation, streamlining and ease of delivery ofI
Act.
         When the Minister sought consideration and passage of
the Bill, several members of opposition including from the BSP
and the TMC called for a division opposing it which was
defeated 218 by 79 votes.
         After this the leader of principal opposition party
Congress, Adhir Ranjan Chowdhury, sought a clarification which
was disallowed by the Speaker.
         Unhappy with this, members of the opposition parties
staged a walk out.
         The Bill was later passed by voice vote. PTI DP NAB
RT
RT
07221939
NNNN
Last Updated : Jul 24, 2019, 4:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.