बाड़मेर : राजस्थान के बाड़मेर में आरटीआई एक्टिविस्ट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की घटना सामने आई है. महावीर नगर निवासी जगदीश गोलियां पिछले कई सालों से आरटीआई कार्यकर्ता था. जगदीश कई समय से पुलिस और प्रशासन की सूचनाएं मांग रहे थे.
बताया जा रहा है कि पचपदरा थाना अंतर्गत जानियाना गांव में वह अपने खेत में काम कर रहा था. उस दौरान पुलिस जगदीश को उठाकर थाने ले आई और धारा 151 के तहत जेल में बंद कर दिया. इसी बीच रविवार को अवकाश होने के कारण पुलिस ने पचपदरा तहसीलदार के घर पर उसे पेश किया, जहां जगदीश की तबीयत बिगड़ गई.
पढ़ेंः आरे जंगल मामला : सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, सुनवाई कल
जिसके बाद पुलिस उसे नाहटा हॉस्पिटल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस ने मृतक जगदीश का शव मोर्चरी में रखवाया और परिजनों के आने का इंतजार कर रही है. परिजनों के आने के बाद घटना कि पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. बता दें कि घटना की जानकारी मिलने पर एएसपी नरपतसिंह, पुलिस उपाधीक्षक सुभाषचंद्र अतिरिक्त पुलिस बल के साथ अस्पताल में मौजूद हैं.