नई दिल्ली : कोरोना वायरस के खिलाफ देशव्यापी जंग में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहा है. इस कड़ी में पूरी दिल्ली में इन दिनों आरएसएस के स्वयंसेवी 45 रसोई के माध्यम से 75 हजार लोगों को खाना खिला रहा है.
गौर करने वाली बात यह है कि जहां खाना बन रहा है, वहां से लेकर खाना वितरण तक सोशल डिस्टेंसिंग और सफाई का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.
राशन का सामान दुकानों से आने के बाद आरएसएस के कार्यकर्ता खुद एक-एक समान की गुणवत्ता की जांच करते हैं. उसके बाद ही रसोई में पकने के लिए उसे भेजा जाता है.
पढ़ें- कोरोना संकट : जरूरतमंदों तक खाना-पानी पहुंचा रहे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता
खाना बन जाने के बाद उसकी अच्छी तरह पैकिंग की जाती है. फिर स्वयंसेवक खुद खाना खाकर इसकी गुणवत्ता की जांच करते हैं. उसके बाद ही यह भोजन आगे वितरण के लिए भेजा जाता है.