ETV Bharat / bharat

मैप में देखें कैसे इटली से केरल पहुंचे कोरोना के दो मरीज - Route maps of COVID 19 patients

केरल के तिरुवनंतपुरम प्रशासन ने एक रूट मैप जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि दो मरीज किन रास्तों से इटली से तिरुवनंतपुरम पहुंचे. दरअसल, इटली से आए दो लोगों की जब जांच की गई तो दोनों में वायरस की पुष्टि की गई. देखें मैप...

etvbharat
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 5:44 PM IST

Updated : Mar 14, 2020, 7:29 PM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल के तिरुवनंतपुरम प्रशासन ने एक रूट मैप जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि दो मरीज किन रास्तों से इटली से तिरुवनंतपुरम पहुंचे. दरअसल, इटली से आए दो लोगों की जब जांच की गई तो दोनों में वायरस की पुष्टि की गई.

पहला मरीज इटली से बस के रास्ते जर्मनी आया और फिर म्यूनिख से दोहा की फ्लाइट पकड़कर 11 मार्च को तिरुवनंतपुरम पहुंचा. यहां एयरपोर्ट पर उस शख्स की स्क्रीनिंग की गई, जांच के दौरान उसमें कोई लक्षण नहीं थे.

etvbharat
पहले मरीज का रूट मैप

इसके बाद शख्स को सैंपल लेने के लिए तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज लाया गया. बाद में फिर संदेह होने पर 12 मार्च को शख्स को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जांच के लिए लाया गया और आइसोलेश वार्ड शिफ्ट कर दिया गया.

वहीं दूसरे मरीज के बारे में तिरुवनंतपुरम प्रशासन ने जानकारी दी कि वह 11 मार्च को बहरीन के रास्ते लंदन पहुंचा और अपनी गाड़ी से घर पहुंचा. फिर वह तिरुवनंतपुरम जनरल हॉस्पिटल गया और पार्किंग में अपनी गाड़ी लगाई. कुछ देर अस्पताल में रुकने के बाद वह ऑटो से घर लौट गया.

etvbharat
दूसरे मरीज का रूट मैप

पति को छोड़ 'भागी' दुल्हन, फिर भी आई कोरोना की चपेट में

इसके बाद शख्स कैथामुक्कू इलाके में दो दुकानों पर गया और फिर सुबह अपने घर पहुंचा. कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद वह घर पर ही 13 मार्च तक आइसोलेशन में रहा और बाद में उसे मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया.

तिरुवनंतपुरम : केरल के तिरुवनंतपुरम प्रशासन ने एक रूट मैप जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि दो मरीज किन रास्तों से इटली से तिरुवनंतपुरम पहुंचे. दरअसल, इटली से आए दो लोगों की जब जांच की गई तो दोनों में वायरस की पुष्टि की गई.

पहला मरीज इटली से बस के रास्ते जर्मनी आया और फिर म्यूनिख से दोहा की फ्लाइट पकड़कर 11 मार्च को तिरुवनंतपुरम पहुंचा. यहां एयरपोर्ट पर उस शख्स की स्क्रीनिंग की गई, जांच के दौरान उसमें कोई लक्षण नहीं थे.

etvbharat
पहले मरीज का रूट मैप

इसके बाद शख्स को सैंपल लेने के लिए तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज लाया गया. बाद में फिर संदेह होने पर 12 मार्च को शख्स को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जांच के लिए लाया गया और आइसोलेश वार्ड शिफ्ट कर दिया गया.

वहीं दूसरे मरीज के बारे में तिरुवनंतपुरम प्रशासन ने जानकारी दी कि वह 11 मार्च को बहरीन के रास्ते लंदन पहुंचा और अपनी गाड़ी से घर पहुंचा. फिर वह तिरुवनंतपुरम जनरल हॉस्पिटल गया और पार्किंग में अपनी गाड़ी लगाई. कुछ देर अस्पताल में रुकने के बाद वह ऑटो से घर लौट गया.

etvbharat
दूसरे मरीज का रूट मैप

पति को छोड़ 'भागी' दुल्हन, फिर भी आई कोरोना की चपेट में

इसके बाद शख्स कैथामुक्कू इलाके में दो दुकानों पर गया और फिर सुबह अपने घर पहुंचा. कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद वह घर पर ही 13 मार्च तक आइसोलेशन में रहा और बाद में उसे मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया.

Last Updated : Mar 14, 2020, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.