भारत में ईरान के राजदूत डॉ अली चेगेनी ने कहा, 'हम युद्ध की तलाश में नहीं हैं. हम भारत सहित अपने भाइयों और बहनों के साथ इस क्षेत्र में शांति से रह रहे हैं. हम इस क्षेत्र में कोई तनाव / वृद्धि नहीं चाहते हैं.'
डॉ चेगेनी ने कहा कि हमने जो कुछ भी किया है वह हमारी प्रतिक्रिया का एक हिस्सा है. जनरल कासिम सोलेमानी के अंतिम संस्कार में भाग लेने वाले लाखों लोगों ने इसके लिए सरकार से मांग की थी, और हमने यह कर दिया. हम युद्ध की तलाश में नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि भारत इस क्षेत्र का एक हिस्सा है. यह एक हिस्सा डी-एस्केलेशन होना चाहिए. हम भारत के अपने अच्छे मित्रों की ओर से किसी भी पहल का स्वागत कर रहे हैं.
चाबहार पोर्ट से जुड़े एक सवाल पर अली चेगेनी ने कहा कि भारत, ईरान, अफगानिस्तान, स्वतंत्र राज्यों के राष्ट्रमंडल, यूरोप, पूरे फारस की खाड़ी के बीच बहुत अच्छी दोस्ती का प्रतीक है. इसका संबंध केवल ईरान और भारत से नहीं है. चाबहार बरकरार रहेगा. इसके बारे में चिंता मत करें.