ETV Bharat / bharat

अमेरिका को क्षेत्र से बाहर करना ईरानी जनरल की हत्या का असली बदला होगा : रूहानी - rouhani on strike on american sites

etvbharat
हसन रुहानी
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 3:48 PM IST

Updated : Jan 8, 2020, 8:42 PM IST

17:41 January 08

युद्ध नहीं चाहता है ईरान, भारत से सकारात्मक पहल की उम्मीद : राजदूत

भारत में ईरान के राजदूत डॉ अली चेगेनी का बयान

भारत में ईरान के राजदूत डॉ अली चेगेनी ने कहा, 'हम युद्ध की तलाश में नहीं हैं. हम भारत सहित अपने भाइयों और बहनों के साथ इस क्षेत्र में शांति से रह रहे हैं. हम इस क्षेत्र में कोई तनाव / वृद्धि नहीं चाहते हैं.'

डॉ चेगेनी ने कहा कि हमने जो कुछ भी किया है वह हमारी प्रतिक्रिया का एक हिस्सा है. जनरल कासिम सोलेमानी के अंतिम संस्कार में भाग लेने वाले लाखों लोगों ने इसके लिए सरकार से मांग की थी, और हमने यह कर दिया. हम युद्ध की तलाश में नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि भारत इस क्षेत्र का एक हिस्सा है. यह एक हिस्सा डी-एस्केलेशन होना चाहिए. हम भारत के अपने अच्छे मित्रों की ओर से किसी भी पहल का स्वागत कर रहे हैं.

चाबहार पोर्ट से जुड़े एक सवाल पर अली चेगेनी ने कहा कि भारत, ईरान, अफगानिस्तान, स्वतंत्र राज्यों के राष्ट्रमंडल, यूरोप, पूरे फारस की खाड़ी के बीच बहुत अच्छी दोस्ती का प्रतीक है. इसका संबंध केवल ईरान और भारत से नहीं है. चाबहार बरकरार रहेगा. इसके बारे में चिंता मत करें.

15:44 January 08

ईरान के हमले पर रूहानी

हसन रुहानी का बयान

तेहरान : ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने बुधवार को कहा कि अमेरिका द्वारा एक शीर्ष ईरानी जनरल की हत्या का असली बदला 'अमेरिका को इस क्षेत्र से बाहर करने के लिए' होगा.

रूहानी बुधवार तड़के इराक के दो सैन्य ठिकानों पर हुए हमले के बाद बयान दे रहे थे. ईरान ने उन ठिकानों पर हमला किया, जहां अमेरिकी सैनिक ठहरते हैं.

बता दें कि बुधवार को ईरान ने शृंखलाबद्ध बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं. इस हमले में कई अमेरिकी सैनिकों के मारे जाने की खबर है.

ये भी पढ़ें:

ईरान का दावा - हमले में 80 अमेरिकी सैनिकों की मौत

17:41 January 08

युद्ध नहीं चाहता है ईरान, भारत से सकारात्मक पहल की उम्मीद : राजदूत

भारत में ईरान के राजदूत डॉ अली चेगेनी का बयान

भारत में ईरान के राजदूत डॉ अली चेगेनी ने कहा, 'हम युद्ध की तलाश में नहीं हैं. हम भारत सहित अपने भाइयों और बहनों के साथ इस क्षेत्र में शांति से रह रहे हैं. हम इस क्षेत्र में कोई तनाव / वृद्धि नहीं चाहते हैं.'

डॉ चेगेनी ने कहा कि हमने जो कुछ भी किया है वह हमारी प्रतिक्रिया का एक हिस्सा है. जनरल कासिम सोलेमानी के अंतिम संस्कार में भाग लेने वाले लाखों लोगों ने इसके लिए सरकार से मांग की थी, और हमने यह कर दिया. हम युद्ध की तलाश में नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि भारत इस क्षेत्र का एक हिस्सा है. यह एक हिस्सा डी-एस्केलेशन होना चाहिए. हम भारत के अपने अच्छे मित्रों की ओर से किसी भी पहल का स्वागत कर रहे हैं.

चाबहार पोर्ट से जुड़े एक सवाल पर अली चेगेनी ने कहा कि भारत, ईरान, अफगानिस्तान, स्वतंत्र राज्यों के राष्ट्रमंडल, यूरोप, पूरे फारस की खाड़ी के बीच बहुत अच्छी दोस्ती का प्रतीक है. इसका संबंध केवल ईरान और भारत से नहीं है. चाबहार बरकरार रहेगा. इसके बारे में चिंता मत करें.

15:44 January 08

ईरान के हमले पर रूहानी

हसन रुहानी का बयान

तेहरान : ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने बुधवार को कहा कि अमेरिका द्वारा एक शीर्ष ईरानी जनरल की हत्या का असली बदला 'अमेरिका को इस क्षेत्र से बाहर करने के लिए' होगा.

रूहानी बुधवार तड़के इराक के दो सैन्य ठिकानों पर हुए हमले के बाद बयान दे रहे थे. ईरान ने उन ठिकानों पर हमला किया, जहां अमेरिकी सैनिक ठहरते हैं.

बता दें कि बुधवार को ईरान ने शृंखलाबद्ध बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं. इस हमले में कई अमेरिकी सैनिकों के मारे जाने की खबर है.

ये भी पढ़ें:

ईरान का दावा - हमले में 80 अमेरिकी सैनिकों की मौत

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Jan 8, 2020, 8:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.