ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर के 69 पुलिस थाना क्षेत्रों से हटाई गई पाबंदी- रोहित कंसल - restriction are lift form jammu kashmir

रोहित कंसल ने जम्मू कश्मीर के मौजूदा हालातों पर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घाटी के 69 पुलिस थाना क्षेत्रों से पाबंदी हटा ली गई है. इसके अलावा लैंडलाइन सेवा भी शुरू कर दी गई है. जानें और क्या कुछ बोले रोहित कंसल...

प्रेस वार्ता करते रोहित कंसल
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 10:38 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 4:04 AM IST

श्रीनगर: कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने बताया कि शनिवार से घाटी के 69 पुलिस थाना क्षेत्रों से पाबंदी हटा ली गई है. इनमें से 50 थाना क्षेत्रों में पहले से ही प्रतिबंधों में छूट मिली हुई थी. इस बात की जानकारी रोहित ने मीडिया से बातचीत के दौरान दी.

उन्होंने बताया कि जम्मू डिविजन में 81 पुलिस स्टेशन के प्रतिबंधों में छूट दी गई है, जिन थाना क्षेत्रों से प्रतिबंध हटाया गया उनमें 19 स्टेशनों से पूरी तरह से पाबंदी हटा ली गई है. इनमें मटन, राजपुरा, निशात और शहीदगंज जैसे इलाके शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल हालातों पर नजर रखे हुए हैं.

मीडिया से बात करते हुए रोहित कंसल

कंसल ने कहा कि 17 अगस्त के बाद से हिंसक घटनाओं में काफी गिरावट आई है. हालांकि, सीमा पार से आतंकवाद का खतरा बना हुआ है इसलिए सुरक्षा बलों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है.

हालांकि, प्रदेश के अंदर जो भी हिंसक मामले सामने आ रहे हैं, उस पर स्थानीय प्रशासन अपने हिसाब से कार्रवाई कर रहा है. उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रशासन को कई अहम और ठोस कदम भी उठाने पड़ रहे हैं.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर सरकार ने राजनेताओं से श्रीनगर की यात्रा नहीं करने को कहा

प्रधान सचिव रोहित कंसल ने बताया कि घाटी में लैंडलाइन सेवा भी शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि आठ नए टेलीफोन लाइनों का एक्सेज शुरू कर दिया गया है और जल्द ही लैंडलाइन सेवा पूरी तरह से बहाल कर दी जाएगी.

उन्होंने आगे कहा कि जिन इलाकों से प्रतिबंध हटाया गया है, वहां 1500 प्राइमरी और लगभग एक हजार मिडिल स्कूलों को खोला दिया गया है. कंसल ने बताया कि प्रशासन जल्द ही राज्य में पंचायती चुनाव के लिए जरूरी कदम उठाएगा.

श्रीनगर: कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने बताया कि शनिवार से घाटी के 69 पुलिस थाना क्षेत्रों से पाबंदी हटा ली गई है. इनमें से 50 थाना क्षेत्रों में पहले से ही प्रतिबंधों में छूट मिली हुई थी. इस बात की जानकारी रोहित ने मीडिया से बातचीत के दौरान दी.

उन्होंने बताया कि जम्मू डिविजन में 81 पुलिस स्टेशन के प्रतिबंधों में छूट दी गई है, जिन थाना क्षेत्रों से प्रतिबंध हटाया गया उनमें 19 स्टेशनों से पूरी तरह से पाबंदी हटा ली गई है. इनमें मटन, राजपुरा, निशात और शहीदगंज जैसे इलाके शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल हालातों पर नजर रखे हुए हैं.

मीडिया से बात करते हुए रोहित कंसल

कंसल ने कहा कि 17 अगस्त के बाद से हिंसक घटनाओं में काफी गिरावट आई है. हालांकि, सीमा पार से आतंकवाद का खतरा बना हुआ है इसलिए सुरक्षा बलों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है.

हालांकि, प्रदेश के अंदर जो भी हिंसक मामले सामने आ रहे हैं, उस पर स्थानीय प्रशासन अपने हिसाब से कार्रवाई कर रहा है. उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रशासन को कई अहम और ठोस कदम भी उठाने पड़ रहे हैं.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर सरकार ने राजनेताओं से श्रीनगर की यात्रा नहीं करने को कहा

प्रधान सचिव रोहित कंसल ने बताया कि घाटी में लैंडलाइन सेवा भी शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि आठ नए टेलीफोन लाइनों का एक्सेज शुरू कर दिया गया है और जल्द ही लैंडलाइन सेवा पूरी तरह से बहाल कर दी जाएगी.

उन्होंने आगे कहा कि जिन इलाकों से प्रतिबंध हटाया गया है, वहां 1500 प्राइमरी और लगभग एक हजार मिडिल स्कूलों को खोला दिया गया है. कंसल ने बताया कि प्रशासन जल्द ही राज्य में पंचायती चुनाव के लिए जरूरी कदम उठाएगा.

Last Updated : Sep 28, 2019, 4:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.