बेंगलुरु : कर्नाटक सरकार ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में रोबोट की मदद लेनी शुरू की है. यह देश का पहला राज्य है, जिसने कोरोना के खिलाफ रोबोट का इस्तेमाल किया है. इसमें आईटी कंपनी विप्रो मदद कर रहा है.
मेडिकल एजुकेशन विभाग कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए रोबोट की मदद ले रहा है. दो से तीन अलग-अलग प्रकार के रोबोट लांच करने की प्रक्रिया जारी है.
रोबोट कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का फीवर और बीपी चेक कर उसका डेटा डॉक्टर को ट्रांसफर कर देता है. वैसे तो इसकी टेस्टिंग अभी हो ही रही है. लेकिन मेडिकल स्टाफ का कहना है कि यह आईसीयू के बाहर से भी रिस्पान्ड कर सकता है.
रोबो डेमो टेस्ट बेंगलुरु मेडिकल कॉलेज रिसर्च टीम द्वारा विक्टोरिया हॉस्पिटल में किया जा रहा है. अगर यह सफल हो जाता है, तो कोरोना के मरीजों के इलाज में इसे उपयोग किया जा सकता है. यह डॉक्टरों के लिए भी एक बड़ी राहत वाली खबर होगी.