नई दिल्ली : रॉबर्ट शेटकिंटॉन्ग को अफ्रीकी संघीय लोकतांत्रिक गणराज्य इथियोपिया में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है. इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी. इथोपिया में भारतीय उच्चायोग ने भी शेटकिंटॉन्ग की नियुक्ति के बारे में ट्वीट किया.
इससे पहले शेटकिंटॉन्ग तंजानिया में उप उप उच्चायुक्त के रूप में तैनात थे. वह हाल ही में तंजीनिया से लौटे थे.
बता दें कि बीते पांच मई को विदेश मंत्रालय ने शेटकिंटॉन्ग को स्टेट कोऑर्डिनेटर के रूप में नियुक्त किया था. कोरोना महामारी के मद्देनजर विदेश से भारत वापस लौटने वाले लोगों के मामलों को देखने के लिए शेटकिंटॉन्ग को अहम पदभार दिया था. उन्हें तमिलनाडु, तेलंगाना, यूपी, एमपी और पश्चिम बंगाल के अलावा देश के अन्य भागों में लौटने वाले लोगों के मामलों का समन्वयक बनाया गया था.
शेटकिंटॉन्ग के अलावा तमिलनाडु लौटने वाले लोगों के लिए सी राजशेखर को, जबकि तेलंगाना लौटने वाले लोगों के लिए बी बाला भास्कर को प्रभार दिया गया था.
उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश लौटने वाले लोगों के लिए अखिलेश मिश्रा जबकि पश्चिम बंगाल लौटने वाले लोगों के लिए अरुण चटर्जी को कार्यभार सौंपा गया था.