देहरादून: राजधानी देहरादून में बदमाश मस्त और पुलिस पस्त नजर आ रही है. शहर में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामला राजपुर थाना क्षेत्र का है. यहां पुरुकुल गांव में अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के संचालक आरपी ईश्वरन के घर बदमाशों ने देर रात लूट की वारदात को अंजाम दिया. आरपी ईश्ववरन के बेटे अभिमन्यु ईश्ववरन पश्चिम बंगाल क्रिकेट टीम के कप्तान है. हालांकि वारदात को वक्त को घर पर नहीं थे.
घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक ईश्वरन अपनी पत्नी के साथ घर पर ही भारत और दक्षिण अफ्रीका बीच चल रहा टी-20 मैच देख रहे थे. तभी हथियारों के साथ चार बदमाश ईश्ववरन के घर में घुसे. बदमाशों ने सबसे पहले नौकरों को गन प्वाइंट पर लिया. उसके बाद दोनों अलग-अलग कमरों में दाखिल हुए.
नौकरों को गन प्वाइंट कर कमरे में घुसे बदमाश
घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक ईश्वरन अपनी पत्नी के साथ घर पर ही भारत और दक्षिण अफ्रीका बीच चल रहा टी-20 मैच देख रहे थे. तभी हथियारों के साथ चार बदमाश ईश्ववरन के घर में घुसे. बदमाशों ने सबसे पहले नौकरों को गन प्वाइंट पर लिया. उसके बाद दोनों अलग-अलग कमरों में दाखिल हुए.
पढ़ेंः चोरी की बाइक से देते थे लूटपाट की वारदात को अंजाम, अरेस्ट
नकदी, जेवर लेकर फरार हुए बदमाश
इस बाद बदमाशों ने आरपी ईश्ववरन और उनकी पत्नी को भी बंदूक की नोक पर बंधक बनाया. दोनों को बंधक बनाने के बाद बदमाशों ने पूरे घर में लूटपाट की. बदमाश घर से नकदी, विदेश करेंसी और कीमती जेवरात लेकर फरार हो गए.
बता दें बदमाश अपने साथ सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी उखाड़ ले गए है.
तेलुगू भाषा में बोल रहा था बदमाश
उधर इतने बड़ी लूट की घटना के दौरान अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के पीड़ित मालिक ने पुलिस को बताया कि उनके साथ मारपीट और सामान लूटने के दौरान चार बदमाशों में से एक बदमाश तेलुगु भाषा में उसके साथ बात करने की कोशिश कर रहा था. लेकिन वह उसकी बात पूरी तरह से समझ नहीं पाए.
गौरतलब है कि देश के जाने माने अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के मालिक आरपी ईश्ववरन के बेटे अभिमन्यु ईश्ववरनपश्चिम बंगाल क्रिकेट टीम से क्रिकेट खेलते हैं.
पुलिस ने शुरू की नाकाबंदी
मामले की सूचना मिलते ही देहरादून SSP अरुण मोहन जोशी और एसपी सिटी श्वेता चौबे भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए रात को नाकाबंदी शुरू कर दी थी. बदमाशों की तलाश में जगह-जगह तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.