कोलार (कर्नाटक) : कोलार गोल्ड फील्ड्स (केजीएफ) की सोने की खदान में चोरी करने गए तीन चोरों की मौत हो गई, जबकि अन्य दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
केजीएफ के पांच निवासी बीती रात सोने की खदान में चोरी के इरादे से गए, लेकिन उस समय पांच में से तीन लुटेरे एक गड्ढे में गिर गए.
इस हादसे में तीन चोरों की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
मारीकुप्पम पुलिस और अग्निशामक दल ने घटनास्थल पहुंचकर जांच शुरू की. इस दौरान पुलिस ने दो शव बरामद किए, जबकि एक की तलाश जारी है.