औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले के एक गांव के समीप बुधवार-गुरुवार की मध्यरात्रि बारातियों को ले जा रहा चार पहिया वाहन असंतुलित होकर पलट गया. इस हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और 10 अन्य बाराती गंभीर रूप से घायल हो गये.
हसपुरा थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि हसपुरा-पिरु पथ पर हुए इस हादसे में मरने वालों की तत्काल पहचान नहीं हो पायी है. इस हादसे में घायल हुए लोगों को बेहतर इलाज के लिए पड़ोसी जिला गया के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पढ़े: चलती कार में अचानक लगी आग, 2 लोगों ने कूदकर बचाई जान
वाहन अरवल जिले के मेहंदिया थाना अंतर्गत कोइल कामता से बारातियों को लेकर औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना अंतर्गत पचरुखिया गांव जा रहा था.