देहरादून : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के पहले चरण का कार्य पूरा हो चुका है. पहले चरण में उत्तराखंड स्थित योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का निर्माण किया गया है. यह स्टेशन प्रदेश का सबसे खूबसूरत स्टेशन बन गया है. जो सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का काम तेजी से चल रहा है, जिसके तहत पहला फेस योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन के तौर पर पूरा हो चुका है. इस स्टेशन से ही रेल पहाड़ के लिए अपना सफर शुरू करेगी.
स्टेशन को करीब 250 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है. साथ ही रेलवे स्टेशन के करीब 90 फीसदी एरिया को पूरी तरह से हरियाली उगा कर हरा-भरा किया गया है. इतना ही नहीं स्टेशन को कई आधुनिक सुविधाओं से लैस भी किया गया है. सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत भी स्टेशन की खूबसूरत तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर कर चुके हैं.
पढ़ें : देश के बदलते सुरक्षा परिदृश्य में सीआईएसएफ की अहम भूमिका : किशन रेड्डी
स्टेशन की खूबसूरती को देखने के लिए कई लोग यहां पंहुच रहे हैं और अपने कैमरे में खूबसूरत स्टेशन की तस्वीर कैद कर रहे हैं. इस स्टेशन के मुख्य द्वार पर भगवान शिव की मूर्ति लगाई गई है. ऐसे में स्टेशन में प्रवेश करने वाले सभी लोग भगवान शिव का दर्शन कर आगे का सफर तय करेंगे.
स्टेशन के दायीं ओर हरे-भरे पहाड़ इसकी खूबसूरती को चार चांद लगाते हैं. हालांकि, कोरोना महामारी की वजह से ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से अब तक रेलों का संचालन शुरू नहीं हो पाया है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही यहां से ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा.