तिरुवनंतपुरम: एक सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की हत्या के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली. पुलिसकर्मी पूर्व सहायक उप-निरीक्षक था वहीं उसकी पत्नी सेवानिवृत्त हेड कांस्टेबल थी.
जानकारी के अनुसार, पूर्व सहायक उप-निरीक्षक पोन्नन ने अपनी पत्नी पर के लीला पर हमला कर दिया. इस हमले में लीला गंभीर रूप से घायल हो गई.
पुलिस ने कहा, 'हमें स्थानीय लोगों द्वारा घटना के बारे में सूचित किया गया और एंबुलेंस से वहां पहुंचे. महिला को अस्पताल ले जाते समय पोन्नन ने अपने घर के पीछे एक पेड़ से लटक कर खुदकुशी कर ली.'
पढ़ें- महाराष्ट्र : मासूम को मारने के बाद मां ने की आत्महत्या
महिला ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. वहीं दंपती एक-दूसरे के विपरीत स्थित अलग-अलग घरों में रह रहे थे, दंपती के बीच कई दिनों से संपत्ति को लेकर झगड़ा चल रहा था.