नई दिल्ली: एजीएमयूटी कैडर की 2012 बैच के आईएएस अधिकारी कन्नन गोपीनाथन ने पद से इस्तीफा दे दिया है, गोपीनाथन पिछले साल केरल में बाढ़ राहत प्रयासों में अपनी भागीदारी की वजह से सुर्खियों में आए थे. वो सिर्फ 33 साल के हैं.
दरअसल गोपीनाथन ने इस्तीफा के कई कारण बताए, इसमें से एक कारण जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा हटाना भी है.
IAS अधिकारी गोपीनाथन ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा हटाने के बाद वहां के लाखों लोगों को अपने 'मौलिक अधिकारों' से वंचित रहना पड़ रहा है.
पढ़ें- अजय कुमार भल्ला होंगे अगले केंद्रीय गृह सचिव
बता दें, गोपीनाथन दादर और नगर हवेली में प्रमुख विभाग के सचिव थे, उन्होने घाटे में चल रही सरकारी बिजली वितरण फर्म को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
उल्लेखनीय है एजीएमयूटी के अंदर अरुणाचल प्रदेश, गोवा मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश आते हैं, IAS अधिकारियों को काम करने के लिए कैडर राज्य या राज्यों का एक समूह आवंटित किया जाता है.