ETV Bharat / bharat

लड़कियों की विवाह आयु कितनी हो? समिति ने मंत्रालय को भेजी सिफारिशें - विवाह करने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है

लड़कियों की विवाह की आयु का आकलन करने वाली समिति ने पीएमओ, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को रिपोर्ट सौंप दी है. सूत्रों की मानें तो इस रिपोर्ट में लड़कियों की विवाह उम्र को बढ़ाने की पुरजोर कोशिश की गई है.

age
age
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 10:31 PM IST

नई दिल्ली : लड़कियों की विवाह योग्य न्यूनतम आयु का आकलन करने के लिए गठित समिति ने अपनी सिफारिशें प्रधानमंत्री कार्यालय और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को भेज दी है. सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सूत्रों के अनुसार समिति ने लड़कियों के विवाह की उम्र बढ़ाने की पुरजोर सिफारिश की है.

एक अधिकारी ने कहा कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय समिति की सिफारिशों पर विचार कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा था कि सरकार इस बारे में विचार कर रही है. महिलाओं की शादी के लिए न्यूनतम आयु क्या होनी चाहिए.

उन्होंने कहा था कि हमने हमारी बेटियों के विवाह के लिए न्यूनतम आयु पर पुनर्विचार करने के लिए समिति का गठन किया है. समिति जब रिपोर्ट जमा करेगी तब हम उचित फैसला लेंगे. वर्तमान में महिलाओं के लिए विवाह करने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है.

यह भी पढ़ें-चार बार चुने गए विधायक, पर नहीं है खुद का आशियाना

पिछले साल जया जेटली की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय कार्यबल का गठन किया गया था. उसे अपनी रिपोर्ट 31 जुलाई तक जमा करनी थी, लेकिन सूत्रों ने बताया कि सिफारिशें हाल ही में जमा की गई हैं.

नई दिल्ली : लड़कियों की विवाह योग्य न्यूनतम आयु का आकलन करने के लिए गठित समिति ने अपनी सिफारिशें प्रधानमंत्री कार्यालय और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को भेज दी है. सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सूत्रों के अनुसार समिति ने लड़कियों के विवाह की उम्र बढ़ाने की पुरजोर सिफारिश की है.

एक अधिकारी ने कहा कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय समिति की सिफारिशों पर विचार कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा था कि सरकार इस बारे में विचार कर रही है. महिलाओं की शादी के लिए न्यूनतम आयु क्या होनी चाहिए.

उन्होंने कहा था कि हमने हमारी बेटियों के विवाह के लिए न्यूनतम आयु पर पुनर्विचार करने के लिए समिति का गठन किया है. समिति जब रिपोर्ट जमा करेगी तब हम उचित फैसला लेंगे. वर्तमान में महिलाओं के लिए विवाह करने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है.

यह भी पढ़ें-चार बार चुने गए विधायक, पर नहीं है खुद का आशियाना

पिछले साल जया जेटली की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय कार्यबल का गठन किया गया था. उसे अपनी रिपोर्ट 31 जुलाई तक जमा करनी थी, लेकिन सूत्रों ने बताया कि सिफारिशें हाल ही में जमा की गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.