तिरुवनंतपुरम : लॉकडाउन के बाद केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर को नौ जून से खोला जा रहा है. मंदिर में दर्शन के लिए वर्चुअल क्यू सिस्टम अपनाया जा रहा है. मंदिर के कार्यकारी अधिकारी का कहना है कि एक बार में केवल 35 लोगों को ही मंदिर के अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी.
पढ़ें : 'वर्चुअल क्यू सिस्टम' से होगा सबरीमाला अयप्पा मंदिर में प्रवेश
आपको बता दें कि मंदिर सुबह 8:15 से लेकर 11:15 बजे तक और शाम 4 से 5 बजे तक खुला रहेगा.
कोरोना संकट की वजह से 21 मार्च के बाद से मंदिर को भक्तों के लिए बंद कर दिया गया था.
श्रद्धालुओं को ऑनलाइन स्लॉट हासिल करना होगा. मंदिर में काउंटर पर एक दिन पहले भी बुकिंग करवाई जा सकती है. एक बार में एक साथ पांच लोगों को जाने की इजाजत दी जाएगी.
मंदिर प्रशासन का आकलन है कि अधिकतम 900 भक्त एक दिन में पहुंच सकते हैं.
अगर इससे कम भक्त आए, तो ऑन द स्पॉट भी स्लॉट दिया जाएगा.
मंदिर प्रशासन ने साफ कर दिया है कि फिलहाल सामान रखने की व्यवस्था नहीं की गई है. यहां आने वाले भक्तों को अपने सामान की रक्षा खुद ही करनी होगी.
भक्तों को धोती प्रदान करने के लिए एक क्लॉक रूम काम करता रहेगा. प्रसादम का वितरण नहीं होगा.