ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में दोबारा खुले धार्मिक स्थल, कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य

कोरोना महामारी के कारण महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. हालांकि, अब हालात सुधर रहे हैं. इसी के मद्देनजर विगत मार्च से बंद बड़े सभी धार्मिक स्थल दोबारा खोल दिए गए हैं. धार्मिक स्थलों के खुलते ही लोग मंदिरों ने पूजा अर्चना करने पहुंचे. इन स्थानों पर कोरोना महामारी से बचाव के जारी दिशानिर्देशों (कोविड प्रोटोकॉल) का पालन अनिवार्य है.

धार्मिक स्थल
धार्मिक स्थल
author img

By

Published : Nov 16, 2020, 7:38 AM IST

Updated : Nov 16, 2020, 1:09 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र सरकार के आदेश के बाद सोमवार से राज्य के सभी धार्मिक स्थल खुल गए हैं. इस क्रम में आज नागपुर स्थित श्री गणेश टेकड़ी मंदिर भी भकतों के लिए फिर से खोल दिया गया. मंदिर खुलते ही भक्त पूजा अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे.

वहीं, मुंबई का सिद्धिविनायक मंदिर खुलने के बाद बड़ी तादाद में लोग मंदिर पहुंचे और पूजा की. मंदिर खुलने से भक्तों में खुशी की लहर है. भक्तों का कहना है कि मंदिर में पूजा के दौरान कोरोना संबंधित नियमों का पालन किया जा रहा है.

श्री गणेश टेकड़ी मंदिर में पूजा

इसके अलावा आज शिरडी साई बाबा का मंदिर भी खोल दिया गया. मंदिर खुलते ही भक्त पूजा अर्चना करने मंदिर पहुंचे.

सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा

मंदिरों के साथ साथ आज महाराष्ट्र में मस्जिदें और दरगाह भी खोल दी गई हैं. इसी क्रम में मुंबई स्थित माहिम दरगाह भी श्रद्दालुओं के लिए खोल दी गई हैं. दरगाह के एक ट्रस्टी का कहना है कि कहना है कि दरगाह में प्रवेश के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य है.

महाराष्ट्र में दोबारा खुले धार्मिक स्थल
महाराष्ट्र में दोबारा खुला हाजी अली

इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा था कि सोमवार से सभी धार्मिक स्थलों को खोल दिया जाएगा, जो कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण मार्च से बंद हैं.

राज्य सरकार की ओर से जारी मानक संचालन प्रक्रिया (एसपीओ) के तहत, निषिद्ध क्षेत्रों के बाहर स्थित धार्मिक स्थलों को खोलने की इजाजत दी गई और इन स्थलों को खोलने के समय के बारे में अधिकारी निर्णय करेंगे. साथ में धार्मिक स्थल में चरणबद्ध तरीके से लोगों को प्रवेश की अनुमति दी गई है.

लोगों की प्रतिक्रिया

दीपावली की लोगों को शुभकामनाएं देते हुए ठाकरे ने एक बयान में कहा, 'हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि कोरोना वायरस रूपी दैत्य आज भी हमारे बीच है. यद्यपि यह दानव अब धीरे-धीरे खामोश हो रहा है, लेकिन हम ढिलाई नहीं बरत सकते. लोगों को अनुशासन का पालन करने की जरूरत है.'

पढ़ें - आतंकवादियों और देशद्रोहियों का केंद्र बना प. बंगाल : दिलीप घोष

मुख्यमंत्री ने कहा, 'लोगों ने होली, गणेश चतुर्थी, नवरात्रि और अन्य त्यौहारों में अनुशासन एवं संयम दिखाया. इसी तरह लोगों ने ईद, माउंट मेरी जैसे कई त्यौहार भी कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल का ध्यान रखकर मनाया.'

उल्लेखनीय है कि विपक्षी भाजपा राज्य में धार्मिक स्थलों को बंद रखने पर लगातार ठाकरे पर निशाना साध रही थी.

मुंबई : महाराष्ट्र सरकार के आदेश के बाद सोमवार से राज्य के सभी धार्मिक स्थल खुल गए हैं. इस क्रम में आज नागपुर स्थित श्री गणेश टेकड़ी मंदिर भी भकतों के लिए फिर से खोल दिया गया. मंदिर खुलते ही भक्त पूजा अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे.

वहीं, मुंबई का सिद्धिविनायक मंदिर खुलने के बाद बड़ी तादाद में लोग मंदिर पहुंचे और पूजा की. मंदिर खुलने से भक्तों में खुशी की लहर है. भक्तों का कहना है कि मंदिर में पूजा के दौरान कोरोना संबंधित नियमों का पालन किया जा रहा है.

श्री गणेश टेकड़ी मंदिर में पूजा

इसके अलावा आज शिरडी साई बाबा का मंदिर भी खोल दिया गया. मंदिर खुलते ही भक्त पूजा अर्चना करने मंदिर पहुंचे.

सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा

मंदिरों के साथ साथ आज महाराष्ट्र में मस्जिदें और दरगाह भी खोल दी गई हैं. इसी क्रम में मुंबई स्थित माहिम दरगाह भी श्रद्दालुओं के लिए खोल दी गई हैं. दरगाह के एक ट्रस्टी का कहना है कि कहना है कि दरगाह में प्रवेश के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य है.

महाराष्ट्र में दोबारा खुले धार्मिक स्थल
महाराष्ट्र में दोबारा खुला हाजी अली

इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा था कि सोमवार से सभी धार्मिक स्थलों को खोल दिया जाएगा, जो कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण मार्च से बंद हैं.

राज्य सरकार की ओर से जारी मानक संचालन प्रक्रिया (एसपीओ) के तहत, निषिद्ध क्षेत्रों के बाहर स्थित धार्मिक स्थलों को खोलने की इजाजत दी गई और इन स्थलों को खोलने के समय के बारे में अधिकारी निर्णय करेंगे. साथ में धार्मिक स्थल में चरणबद्ध तरीके से लोगों को प्रवेश की अनुमति दी गई है.

लोगों की प्रतिक्रिया

दीपावली की लोगों को शुभकामनाएं देते हुए ठाकरे ने एक बयान में कहा, 'हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि कोरोना वायरस रूपी दैत्य आज भी हमारे बीच है. यद्यपि यह दानव अब धीरे-धीरे खामोश हो रहा है, लेकिन हम ढिलाई नहीं बरत सकते. लोगों को अनुशासन का पालन करने की जरूरत है.'

पढ़ें - आतंकवादियों और देशद्रोहियों का केंद्र बना प. बंगाल : दिलीप घोष

मुख्यमंत्री ने कहा, 'लोगों ने होली, गणेश चतुर्थी, नवरात्रि और अन्य त्यौहारों में अनुशासन एवं संयम दिखाया. इसी तरह लोगों ने ईद, माउंट मेरी जैसे कई त्यौहार भी कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल का ध्यान रखकर मनाया.'

उल्लेखनीय है कि विपक्षी भाजपा राज्य में धार्मिक स्थलों को बंद रखने पर लगातार ठाकरे पर निशाना साध रही थी.

Last Updated : Nov 16, 2020, 1:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.