नई दिल्ली : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने बुधवार को आरोप लगाया कि देश जब कोविड-19 महामारी से गुजर रहा है तो देश में बड़ी आबादी वाले धार्मिक अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है.
माकपा के पोलितब्यूरो ने मुस्लिमों को सांप्रदायिक आधार पर निशाना बनाए जाने की निंदा की है और कहा है कि महामारी के दौरान ऐसी घटनाएं बढ़ी हैं.
पार्टी ने एक बयान में कहा कि सत्तारूढ़ दल के समर्थक सोशल मीडिया पर अपशब्द लिख रहे हैं और ट्रोल कर रहे हैं, जो कि अस्वीकार है.
पढ़ें-कोविड-19 : आज होगी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक
पार्टी ने कहा कि ये सब संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन है और कानून के तहत ऐसे अपराधों की सजा मिलनी चाहिए.