जयपुर : राजस्थान के राजसमंद जिले में करीब सात साल की बच्ची के साथ बर्बरता करने का मामला सामने आया है. आरोप किसी और पर नहीं, बल्कि रिश्तेदारों पर ही लगा है. बच्ची के माता-पिता बच्ची को रिश्तेदारों के पास छोड़कर गुजरात मजदूरी करने चले गए. रिश्तेदार बच्ची से दिन-रात काम करवाते और गलती होने पर उसके साथ मार-पीट करते.
बच्ची के पूरे शरीर पर चोटों के निशान हैं. जब पड़ोसियों को इसके बारे में पता चला तो उन्होंने बच्ची का वीडियो बनाकर वायरल किया, जो चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम के पास पहुंचा.
चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम ने बच्ची का मेडिकल जांच करवाई. हालांकि, मेडिकल में बच्ची के साथ यौन दुराचार की कोई बात सामने नहीं आई, लेकिन उसके पूरे शरीर पर जख्मों के निशान हैं, जो हैवानियत की कहानी बयां कर रहे हैं. चाइल्डलाइन की टीम ने थाने में केस दर्ज करवाया, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें :- आंध्र प्रदेश हत्याकांड : दो बेटियों की हत्या करने वाले मां-पिता ने बताई चौंकाने वाली बात
पिछले तीन महीने से रिश्तेदार बच्ची के साथ अमानवीय बर्ताव कर रहे थे. घरेलू काम में गलती होने पर बच्ची को उल्टा लटका कर पीटा जाता था. बच्ची के पूरे शरीर पर सिगरेट से दागने के निशान बने हुए हैं.
बच्ची ने पुलिस और चाइल्ड लाइन की टीम को बताया कि काम में गलती होने पर उसके रिश्तेदार उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्ची डाल देते थे. बच्ची के गाल, कान और कई जगहों पर काटने के निशान भी हैं.
पुलिस ने बताया कि चाइल्ड लाइन टीम की तरफ से केस दर्ज करवाया गया है. मामले में कार्रवाई करते हुए एक रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही दूसरे आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.