श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के मामले परजम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ्तीने बड़ा बयान दिया है. सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 370 भारत और कश्मीर के बीच एक पुल का काम करता है,अगर सरकार ने अनुच्छेद 370 को खत्म किया तो भारत और कश्मीर का रिश्ता खत्म हो जाएगा.
इस आर्टिकल को हटाने के बाद राज्य के साथ अपने रिश्तेको दोबारा शुरू करनापड़ेगा, जिसमे नईशर्तें होंगी.
उन्होंने कहा की कश्मीर मुस्लिम बहुलइलाका है क्या वो आपके साथ रहना चाहेगा. उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर आपने अनुच्छेद 370 को हटाया तो भारत का कश्मीर के साथ रिश्ता खत्म हो जाएगा.
पढ़ें-फारुक अब्दुल्ला के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करेगी वाईएसआर कांग्रेस
उन्होने अरुण जेटली पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें यह सोचना चाहिए कि 370 को खत्म करना इतना आसान नहीं है. अगर आप इसको खत्म करोगे तो इसका मतलब जम्मू कश्मीर से भारत का रिश्ता खत्म हो जाएगा.