ETV Bharat / bharat

दिल्ली सरकार की पहल, आज से शुरू होगा 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान - रेड लाइट्स ऑन

प्रदूषण के विरुद्ध अभियान में दिल्ली सरकार अब वाहनों से पैदा होने वाले प्रदूषण पर काबू पाने के लिए काम कर रही है. इसके लिए आज से अभियान शुरू किया जा रहा है.

रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान
रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 1:51 PM IST

नई दिल्ली: वाहनों से पैदा होने वाले प्रदूषण पर काबू पाने के लिए आज से शुरू दिल्ली सरकार का बड़ा अभियान शुरू होने जा रहा है. इस अभियान की शुरुआत खुद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय करेंगे.दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ सरकार लगातार अभियान चला रही है. इसके पहले चरण में अब तक डस्ट पॉल्यूशन के खिलाफ सरकार काम कर रही थी.

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने खुद दिल्ली सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि डस्ट पॉल्यूशन खत्म करने के लिए लगातार निरीक्षण किया जा रहा है, जुर्माने लगाए जा रहे हैं और यह आगे भी जारी रहेगा. अब युद्ध, प्रदूषण के विरुद्ध का दूसरा चरण शुरू हो रहा है.

चिह्नित हुए हैं 100 रेड लाइट्स
गोपाल राय के अनुसार आज से दिल्ली में रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ का ग्राउंड कैम्पेन शुरू हो रहा है, जो 15 नवम्बर तक चलेगा. उन्होंने बताया कि इसे लेकर शुक्रवार को परिवहन विभाग, ट्रैफिक पुलिस, पर्यावरण विभाग, राजस्व विभाग आदि के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई थी. ट्रैफिक पुलिस ने हमें दिल्ली के 100 रेड लाइट्स चिन्हित करके उसकी सूची सौंपी है, जहां बड़ी संख्या में गाड़ियां खड़ी होतीं हैं.

सुबह 8 से शाम 8 तक चलेगा अभियान
यह अभियान एक जागरूकता अभियान होगा, इसमें किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जाएगी. सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक यह अभियान चलेगा. इसके लिए इन 100 रेड लाइट्स पर ढाई हजार पर्यावरण मार्शल नियुक्त किए जा रहे हैं. दो शिफ्ट में इनकी नियुक्ति होगी.

न मानने वालों को दिया जाएगा गुलाब

शुरुआती तीन दिनों तक हर चौराहों पर ये मार्शल रेड लाइट्स पर गाड़ी बन्द न करने वालों को गुलाब देंगे. वहीं पर्यावरण मंत्री ने इस आंदोलन के लिए सभी आरडब्ल्यूए, मार्केट एसोसिएशन, इको क्लब, औद्योगिक संगठन, एनजीओ, ऑफिसर्स व कर्मचारी एसोसिएशन व ट्रेड यूनियन सभी से सहयोग की अपील की.

पढ़ें : रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान शुरू, राघव चड्ढा ने लोगों को किया जागरूक

राघव चड्ढा ने भी समर्थकों संग चलाया अभियान

आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा ने भी राजेन्द्र प्लेस मेट्रो स्टेशन के सिग्नल पर 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान चलाया था. अपने समर्थकों के साथ पहुंचे राघव ने वाहन चालकों से वाहन बंद रखने की अपील की. उन्होंने बताया कि जैसे बूंद-बूंद से सागर भरता है वैसे ही रेड लाइट पर गाड़ी बंद करने की ये छोटी सी कोशिश हमें प्रदूषण के खिलाफ इस बड़े युद्ध में जीत दिलाने में मदद करेगी.

नई दिल्ली: वाहनों से पैदा होने वाले प्रदूषण पर काबू पाने के लिए आज से शुरू दिल्ली सरकार का बड़ा अभियान शुरू होने जा रहा है. इस अभियान की शुरुआत खुद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय करेंगे.दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ सरकार लगातार अभियान चला रही है. इसके पहले चरण में अब तक डस्ट पॉल्यूशन के खिलाफ सरकार काम कर रही थी.

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने खुद दिल्ली सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि डस्ट पॉल्यूशन खत्म करने के लिए लगातार निरीक्षण किया जा रहा है, जुर्माने लगाए जा रहे हैं और यह आगे भी जारी रहेगा. अब युद्ध, प्रदूषण के विरुद्ध का दूसरा चरण शुरू हो रहा है.

चिह्नित हुए हैं 100 रेड लाइट्स
गोपाल राय के अनुसार आज से दिल्ली में रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ का ग्राउंड कैम्पेन शुरू हो रहा है, जो 15 नवम्बर तक चलेगा. उन्होंने बताया कि इसे लेकर शुक्रवार को परिवहन विभाग, ट्रैफिक पुलिस, पर्यावरण विभाग, राजस्व विभाग आदि के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई थी. ट्रैफिक पुलिस ने हमें दिल्ली के 100 रेड लाइट्स चिन्हित करके उसकी सूची सौंपी है, जहां बड़ी संख्या में गाड़ियां खड़ी होतीं हैं.

सुबह 8 से शाम 8 तक चलेगा अभियान
यह अभियान एक जागरूकता अभियान होगा, इसमें किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जाएगी. सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक यह अभियान चलेगा. इसके लिए इन 100 रेड लाइट्स पर ढाई हजार पर्यावरण मार्शल नियुक्त किए जा रहे हैं. दो शिफ्ट में इनकी नियुक्ति होगी.

न मानने वालों को दिया जाएगा गुलाब

शुरुआती तीन दिनों तक हर चौराहों पर ये मार्शल रेड लाइट्स पर गाड़ी बन्द न करने वालों को गुलाब देंगे. वहीं पर्यावरण मंत्री ने इस आंदोलन के लिए सभी आरडब्ल्यूए, मार्केट एसोसिएशन, इको क्लब, औद्योगिक संगठन, एनजीओ, ऑफिसर्स व कर्मचारी एसोसिएशन व ट्रेड यूनियन सभी से सहयोग की अपील की.

पढ़ें : रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान शुरू, राघव चड्ढा ने लोगों को किया जागरूक

राघव चड्ढा ने भी समर्थकों संग चलाया अभियान

आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा ने भी राजेन्द्र प्लेस मेट्रो स्टेशन के सिग्नल पर 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान चलाया था. अपने समर्थकों के साथ पहुंचे राघव ने वाहन चालकों से वाहन बंद रखने की अपील की. उन्होंने बताया कि जैसे बूंद-बूंद से सागर भरता है वैसे ही रेड लाइट पर गाड़ी बंद करने की ये छोटी सी कोशिश हमें प्रदूषण के खिलाफ इस बड़े युद्ध में जीत दिलाने में मदद करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.